50MP selfie Camera Vivo V40 5G price drop upto Rs 2000 on Flipkart
विवो अपने अगले स्मार्टफोन Vivo V50e को 10 अप्रैल को यानि आज भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाला है जो पिछली जनरेशन के हिसाब से V50 सीरीज का मिड-रेंज फोन होगा। यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट और अमेज़न इंडिया पर सेल होगा। इसकी कीमत संभावित तौर पर 30000 रुपए से कम होगी।
अब, इस लेटेस्ट विवो फोन के एंट्री लेने से पहले ही पिछली जनरेशन के Vivo V40 5G हैंडसेट की कीमत में भारी कटौती कर दी गई है। यह डिस्काउंट ऑफर Amazon पर मिल रहा है। अगर आप एक नया मिड-रेंज विवो फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो आइए देखते हैं कि विवो वी40 को सबसे सस्ते में कैसे खरीदा जा सकता है।
विवो वी40 भारत में 34,999 रुपए (8GB/128GB) की कीमत पर लॉन्च हुआ था, लेकिन इस समय यह Amazon की वेबसाइट पर 31,240 रुपए में लिस्टेड है, जो इस पर लगभग सीधे 4000 रुपए की छूट है। कुछ चुनिंदा बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड्स के जरिए पेमेंट करने पर आपको 1500 रुपए तक की अतिरिक्त छूट भी मिल सकती है।
यह भी पढ़ें: Galaxy S24 Ultra जैसे S Pen के साथ लॉन्च हुआ नया नवेला Motorola Phone, सस्ते में प्रीमियम का मज़ा!
अगर आप अपने पुराने डिवाइस के बदले में इस फोन को खरीदते हैं तब भी आपको एक्सचेंज डील के तहत 28,450 तक की बचत करने का मौका दिया जा रहा है। EMI ऑप्शंस 1515 रुपए से शुरू होते हैं और यहां नो-कॉस्ट EMI भी उपलब्ध है।
विवो वी40 स्मार्टफोन 6.78-इंच 3D 1.5K AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आता है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल कैमरा सेटअप है जिसमें एक 50MP मेन और एक 50MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा शामिल है।
डिवाइस स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर पर चलता है जिसे 12GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। इसमें 5500mAh की बैटरी लगी हुई है जो 80W फस्ट वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ज्यादा ड्यूरेबिलिटी के लिए हैंडसेट IP68 रेटेड है। इसका स्ट्रक्चर भी ड्रॉप रेसिस्टेंट है।
आपको यह फोन इसलिए खरीदना चाहिए क्योंकि, नया फोन मिड-रेंजर बेशक होगा लेकिन जिस कीमत पर वह लॉन्च होगा लगभग उतनी ही कीमत पर आप अभी वी40 को अपना बना सकते हैं, जो वी40e मॉडल से ज्यादा हाई-एंड है और अपकमिंग मॉडल पर भी भारी पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें: Jio Plan: बस एक किफायती रिचार्ज और 3 महीने तक एकदम फ्री मिलेंगे दो-दो OTT प्लेटफॉर्म, बेनेफिट भी अनलिमिटेड