जल्द लॉन्च होने वाले Vivo V21e 5G के स्पेक्स, कलर और डिज़ाइन हुआ लीक

Updated on 17-Jun-2021
HIGHLIGHTS

इस डिज़ाइन के साथ आएगा Vivo V21e 5G

Vivo V21e 5G को जल्द किया जाएगा भारत में लॉन्च

44W फास्ट चार्जिंग के साथ आएगा Vivo V21e 5G

इस हफ्ते की शुरुआत में हमें खबरें मिली थी कि चीनी स्मार्टफोन निर्माता विवो भारत में नई V21 series को लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी भारत में नया Vivo V21e 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। अब हमें आगामी स्मार्टफोन के डिज़ाइन और कलर के बारे में और भी अधिक जानकारी मिल गई है।

टिप्सटर योगेश द्वारा शेयर किए पोस्टर से पता चला है कि Vivo V21e 5G दो रंगों ग्रेडिएंट ब्लैक और ग्रेडिएंट ब्लू कलर में आ सकता है। डिवाइस के रियर पर टॉप लेफ्ट कॉर्नर पर ड्यूल कैमरा मॉड्यूल दिया जाएगा जो वर्टिकली लगाया जाएगा।

लीक हुए पोस्टर की मानें तो Vivo V21e 5G को स्लिम और ट्रेंडी डिज़ाइन दिया जाएगा। पोस्टर से 32MP सुपर नाइट सेल्फी कैमरा सेन्सर की मौजूदगी का भी पता चला है। डिवाइस में मिलने वाली बैटरी 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।

Vivo V21e 5G लीक्ड स्पेक्स

स्पेक्स की बात करें तो Vivo V21e 5G में 6.44 इंच की AMOLED FHD+ डिस्प्ले मिलेगी जिस पर वॉटरड्रॉप नौच दिया जाएगा और इसमें एक सेल्फी कैमरा को जगह दी जाएगी। फोन ओक्टा-कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 5G चिपसेट के साथ पेयर किया जाएगा और फोन में 8GB रैम व 128GB स्टोरेज मिलेगा।

Vivo V21e5G पर मौजूद नौच में 32MP का सेल्फी कैमरा को जगह दी जाएगी। रियर पैनल पर ड्यूल कैमरा सेटअप दिया जाएगा जिसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा और सेकंडरी कैमरा 8MP का सुपरवाइड कैमरा लेंस होगा।

Vivo V21e5G में 4000mAh की बैटरी मिलेगी जो 44W फास्ट चार्जिंग तकनीक सपोर्ट करेगी। विवो का आगामी स्मार्टफोन इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेन्सर, एंडरोइड 11 OS और माइक्रो SD कार्ड स्लॉट के साथ आएगा।  

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :