Vivo V20 Pro 5G स्मार्टफोन को भारत में जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है, हालाँकि इसके लॉन्च को लेकर अभी तक कोई भी आधिकारिक लॉन्च डेट सामने नहीं आई है। आपको बता देते है कि Vivo V20 Pro 5G स्मार्टफोन को प्री-बुकिंग के लिए तो उपलब्ध करा दिया गया है, हालाँकि अब इसकी कीमत यानी Vivo के लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन के कीमत इसके लॉन्च से पहले ही लीक हो चुकी है। आपको बता देते है कि 91Mobiles की रिपोर्ट से सामने आ रहा है कि Vivo V20 Pro 5G स्मार्टफोन की कीमत भारत में Rs 30000 के अंदर होने वाली है। इसके अलावा इस नए 5G मोबाइल फोन की टक्कर OnePlus Nord और अन्य कई मोबाइल फोंस से भारतीय स्मार्टफोन बाजार में हो सकती है।
इस रिपोर्ट में सामने आ रहा है कि Vivo V20 Pro 5G मोबाइल फोन की कीमत Rs 29,990 हो सकती है। हालाँकि इसके अलावा यह भी सामने आ रहा है कि इस मोबाइल फोन को मात्र एक ही वैरिएंट में भारत में लॉन्च किया जाने वाला है। इस मोबाइल फोन को 5G सपोर्ट के साथ 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल में लॉन्च किया जा सकता है, इसके अलावा इसमें आपको स्टोरेज को बढ़ाने की भी सुविधा मिलने वाली है। हालाँकि अभी तक आधिकारिक तौर पर इस बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है तो इस खबर को भी ज्यादा सीरियस न लेते हुए हम सभी इसके लॉन्च तक का ही इंतज़ार इसकी कीमत और अन्य डिटेल्स के लिए करना चाहिए।
Vivo V20 Pro मोबाइल फोन को एक 6.44-इंच की FHD+ डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है, यह एक AMOLED पैनल है। आपको बता देते है कि फोन में मौजूद नौच पर आपको दो सेल्फी कैमरा भी देखने को मिलने वाले हैं। इसके अलावा आपको होम बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिल रहा है। फोन के बैक को कंपनी की ओर से AG Matte Glass से निर्मित किया गया है, जिसमें आपको मैट फिनिश मिल रही है, जो इसे फिंगरप्रिंट रेसिस्टेंट बना देती है।
Vivo V20 Pro मोबाइल फोन में आपको क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 755G प्रोसेसर मिल रहा है, इसके अलावा फोन में आपको 8GB की रैम और 128GB की स्टोरेज भी मिल रही है, इस फोन को फनटचOS 11 पर लॉन्च किया गया है, जो एंड्राइड 10 पर आधारित है। Vivo V20 Pro मोबाइल फोन में आपको एक 64MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल रहा है, इसके अलावा इसमें आपको एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस भी मिल रहा है, साथ ही इसमें आपको एक 2MP का मोनोक्रोम सेंसर भी मिल रहा है। फोन के फ्रंट पर आपको एक 44MP का प्राइमरी सेल्फी कैमरा मिल रहा है, इसके साथ ही इसमें आपको एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा भी मिल रहा है।
Vivo V20 Pro मोबाइल फोन में आपको एक 4000mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है, जो 33W की फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस मोबाइल फोन को आप तीन अलग अलग रंगों में खरीद सकते हैं, यह आपको सनसेट मेलोडी, मिडनाइट जाज़, और मूनलाइट सोनाटा रंगों में मिलने वाला है।