चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो की तरफ से V1901 अगला फ़ोन हो सकता है जिसे हाल ही में TENAA सर्टिफिकेशन भी मिला है। इसके साथ ही फ़ोन के स्पेसिफिकेशन को भी टीना डेटाबेस पर लिस्ट किया गया है। डेटाबेस से सामने आई तस्वीरों में Vivo V1901 का पिछले हिस्से नज़र आ रहा है। फोन के बैक पैनल पर तीन रियर कैमरे और ग्रेडिएंट डिजाइन का भी खुलासा हुआ है। इसके साथ भी लिस्टिंग से यह भी सामने आया है कि Vivo V1901 में 6.3 इंच की स्क्रीन, ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 4GB RAM और 128GB स्टोरेज वैरिएंट शामिल किया जा सकता है।
TENAA डेटाबेस के मुताबिक Vivo V1901 ट्रिपल कैमरा सेटअप से लैस होने के साथ ही octa-core SoC के साथ आ सकता है। लिस्टिंग के मुताबिक दो मॉडल नंबर, V1901A और V1901Tसामने आये हैं जिससे यह पता चलता है कि दो वैरिएंट्स में यह फ़ोन आ सकता है। Vivo स्मार्टफोन के बैक पैनल पर ग्रेडिएंट ब्लू फिनिश का इस्तेमाल हुआ है। वहीँ दूसरे लिस्टिंग पेज के मुताबिक यह भी सामने आया है कि Vivo V1901A का गोल्ड कलर वेरिएंट भी आ सकता है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड पाई के साथ उतारा जा सकता है। इसमें आपको TFT डिस्प्ले और फ्रंट पैनल पर वाटरड्रॉप नॉच मिल सकता है।
फोन के बैक पर यूज़र्स के लिए बतौर सिक्योरिटी, फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। वहीँ गीकबेंच लिस्टिंग के मुताबिक Vivo V1901 में मीडियाटेक हीलियो A22 चिपसेट का इस्तेमाल हो सकता है। कैमरा सेटअप की बता करें तो फ़ोन 13 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के तीन सेंसर से लैस हो सकता है। अलग-अलग रिपोर्ट्स के मुताबिक फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल या 8 मेगापिक्सल का हो सकता है। फोन में 4,880 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
ये भी पढ़ें:
इन खूबियों के साथ भारत में लॉन्च हो सकता है Vivo Y5
Vivo V15, Oppo F11 Pro और Xiaomi POCO F1 मोबाइल फोंस के बीच तुलना