Vivo अपने नए ड्यूल सेल्फी कैमरा वाले V19 स्मार्टफोन को 12 मई को लॉन्च करेगा। कई दिनों के लॉकडाउन के बाद अब कंपनी ने लॉन्च की तारीख का खुलासा किया था। दिलचस्प बात यह है की इसी दिन Poco F2 Pro को भी लॉन्च किया जाएगा। Vivo V19 को अप्रैल में ग्लोबली लॉन्च किया गया है और इसके फीचर्स में 33W फास्ट चार्जिंग, ड्यूल सेल्फी कैमरा आदि शामिल हैं। फोन का दाम Rs 25,000 के आसपास रहेगा।
Vivo V19 में पंच-हॉल डिस्प्ले डिज़ाइन दिया गया है और फोन में 6.44 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल है। यह एक सुपर AMOLED डिस्प्ले है जिसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेन्सर भी सम्मिलित है। इसके आलवा डिवाइस Qualcomm Snapdragon 712 SoC द्वारा संचालित है और इसे 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है।
हैंडसेट को माइक्रोSD कार्ड के ज़रिए 128GB बढ़ाया जा सकता है। फोन में 32 मेगापिक्सल का पंच-होल कैमरा मिल रहा है। इसके अलावा, फोन के बैक पर क्वाड कैमरा है जिसमें एक प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है और इसका अपर्चर f/1.8 है तथा यह फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस के साथ आता है।
दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा है और इसके साथ ही एक 2 मेगापिक्सल का डेडिकटेड मैक्रो सेन्सर तथा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेन्सर दिया गया है। फोन android पाई पर आधारित Funtouch OS 9.2 पर काम करता है। स्मार्टफोन दो रंगों स्लीक सिल्वर और ग्लीम ब्लैक विकल्पों में आएगा। चीनी ब्रांड हर बाज़ार के लिए अलग से कीमत पेश करेगा।