Vivo जल्द अपना Vivo V15 Pro स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है और लॉन्च से पहले डिवाइस का केस लुक सामने आ गया है जिससे संकेत मिलते हैं कि डिवाइस का डिज़ाइन कैसा होगा।
हाल ही में कुछ रेपोर्ट्स सामने आई थीं जिससे जानकारी मिलती है की विवो जल्द भारत में अपने Vivo V11 Pro की जगह लेने के लिए नया फोन लॉन्च करेगा। कुछ का कहना है की कंपनी 13 मोनिकर को स्किप करेगी क्योंकि कुछ देशों में 13 नंबर को अनलकी माना जाता है। कुछ पब्लिकेशन्स का कहना है की अगला फोन Vivo V12 Pro हो सकता है तो साथ ही यह भी कहा जा रहा है की अगला फोन मार्केट में Vivo V15 Pro के नाम से आएगा। ऐसा हो सकता है की ये अटकलें सच साबित हों क्योंकि Vivo V15 Pro नाम के साथ फोन का केस लीक हो चुका है। इसके अलावा, केस लीक से यह भी खुलासा हुआ है की स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा और पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया जाएगा।
Vivo V15 Pro के केस से खुलासा होता है की इसके बाएं कोर्नर पर वर्टिकल कटआउट दिया जाएगा जो ट्रिपल कैमरा के लिए होगा। फ्रंट से देखने पर एक बड़ा कटआउट दिखाई देता है जिससे संकेत मिलते हैं कि डिवाइस में फ्लैगशिप Vivo NEX की तरह पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया जाएगा।
Vivo V15 Pro के बैक पर कोई फिंगरप्रिंट सेन्सर मौजूद नहीं है। इसलिए, कहा जा सकता है कि डिवाइस में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेन्सर को एड किया जाएगा। केस के दाएं किनारे पर सिंगल कटआउट मौजूद है जो कि पावर-की के लिए हो सकता है। बाईं तरफ एक साथ तीन कटआउट दिए गए हैं और किनारे के बॉटम में एक और बटन मौजूद है।
Vivo V15 Pro स्मार्टफोन बढ़िया डिज़ाइन और फीचर ऑफर करता है। हालांकि, अभी इसकी स्पेसिफिकेशंस अभी पता नहीं चल पाई हैं। उम्मीद है कि लॉन्च से पहले डिवाइस से जुड़ी कुछ अन्य जानकारी भी सामने आएगी। स्मार्टफोन की कीमत Rs. 26,000 से Rs. 30,000 के बीच रह सकती है।