Vivo भारत में 20 फ़रवरी को एक लॉन्च इवेंट आयोजित करने वाला है जिसमें V15 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाएगा। इसी दिन कम्पनी अपने V15 स्मार्टफोन को भी लॉन्च कर सकती है। अब इस वैरिएंट को कुछ की फीचर्स के साथ ऑनलाइन स्पॉट किया गया है।
Vivo V15 को थाईलैंड में NBTC सर्टिफिकेशन प्राप्त हो चुका है। डिवाइस के रिटेल नाम के अलवा कुछ की-फीचर्स की जानकारी भी सामने आई है। जैसा कि नाम से पता चलता है V15 बड़े V15 Pro का छोटा वैरिएंट होगा। इस नई जानकारी के ज़रिए हमें डिवाइस के की-फीचर्स की जानकारी भी मिली है।
V15 की खासियत इसका 32 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा होगा जो कि डिवाइस के Pro वैरिएंट में भी शामिल किया जाएगा। कैमरा में कुछ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स को भी डाला जाएगा जो सेल्फी एक्सपीरियंस को बढ़ाएगा। यह देखना दिलचस्प होगा कि इस वैरिएंट को Pro वैरिएंट के समान इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा या नहीं।
V15 को भी अमेज़न इंडिया इपर सेल किए जाने की संभावना है। रुमर्स के अनुसार, V15 की कीमत Rs 25,000 रहेगी और V15 Pro को Rs 25,000 से Rs 30,000 के बीच पेश किया जाएगा। Vivo V15 की स्पेसिफिकेशन और फीचर्स अब भी पूरी तरह सामने नहीं आए हैं।
लीक्स के अनुसार, Vivo V15 Pro में 6.39 इंच की FHD+ अल्ट्रा फुल व्यू सुपर AMOLED डिस्प्ले दी जाएगी जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 होगा। डिवाइस को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 ओक्टा-कोर SoC और 6GB रैम के साथ पेश किया जाएगा। डिवाइस में 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया जाएगा जिसे माइक्रो SD कार्ड द्वारा 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए डिवाइस के बैक पर ट्रिपल कैमरा दिया जा सकता है। रियर कैमरा को 48+8+5 मेगापिक्सल के सेंसर के साथ पेयर किया जाएगा। स्मार्टफोन में 3,700mAh की बैटरी दी जाएगी जिसे विवो की डुअल इंजन फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ पेश किया जाएगा।