Vivo ने फ़रवरी में अपने V15 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च किया था और एक महीने बाद मार्च में डिवाइस के किफायती वैरिएंट Vivo V15 को लॉन्च किया गया। इस स्मार्टफोन को कम्पनी ने Rs 23,990 की कीमत में लॉन्च किया गया था लेकिन अब इसकी कीमत में Rs 2,000 की कटौती कर दी गई है जिसके बाद आप विवो वी15 को Rs 21,990 की कीमत में खरीद सकते हैं। Vivo के ऑनलाइन स्टोर, फ्लिपकार्ट, अमेज़न और अन्य रिटेल चैनल्स पर डिवाइस नई कीमत के साथ लिस्टेड किया जा चुका है। यह भारत में इस डिवाइस की कीमत में पहली कटौती हुई है। अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि यह कटौती कुछ समय के लिए आया कोई ऑफर है या कि परमानेंट प्राइस कट है।
Vivo V15 की स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो स्मार्टफोन में 6.53 इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसका रेज़ोल्यूशन 2340×1080 पिक्सल है और यह 19:5:9 एस्पेक्ट रेश्यो ऑफर करती है तथा इसे कोर्निंग गोरिला ग्लाश 5 प्रोटेक्शन दिया गया है। Vivo V15 मीडियाटेक हीलियो P70 ओक्टा कोर चिपसेट से लैस है जो 2.1GHz पर क्लोक्ड है और इसे माली-G72 MP3 GPU, 6GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लाया गया है। डिवाइस में इंटरनल स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है जिसके ज़रिए स्टोरेज को 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।
स्मार्टफोन की बड़ी खासियत इसका कैमरा सेटअप है। स्मार्टफोन के बैक पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें एक 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है जिसका अपर्चर f/1.78 है, वहीं 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर f/2.2 अपर्चर के साथ मौजूद है और तीसरा सेंसर 5 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/2.4 है। स्मार्टफोन के फ्रंट पर विवो ने 32 मेगापिक्सल का कैमरा रखा है जिसका अपर्चर f/2.0 है। कैमरा एप्प को HDR, फेस ब्यूटी, टाइमलैप्स, पनोरमा, बोकेह मोड, AI बॉडी शेपिंग और पाम कैप्चर फीचर्स के साथ पेश किया गया है।
स्मार्टफोन एंड्राइड 9.0 पाई पर आधारित Funtouch OS 9 पर काम करता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो स्मार्टफोन 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ v4.2, GPS/ A-GPS, FM रेडियो, माइक्रो-USB OTG सपोर्ट के साथ और 3.5mm हेडफोन जैक ऑफर करता है। स्मार्टफोन के बैक पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है जबकि प्रो वैरिएंट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट रीडर दिया गया था। स्मार्टफोन में 4,000mAh की बैटरी मौजूद है जो डुअल इंजन फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!