विवो के V15 और V15 Pro स्मार्टफोंस को 20 फ़रवरी को भारत में लॉन्च किया जाएगा और दोनों फोंस ट्रेंडिंग 48MP कैमरा के साथ आ सकते हैं।
कई लेटेस्ट और स्मार्टफोंस में हमें 48MP कैमरा देखने को मिल रहा है और अब विवो भी इस रस्ते को अपनाता दिख रहा है। कम्पनी ने फेसबुक पर आधिकारिक टीज़र जारी किया है जिसमें Vivo V15 और V15 Pro के ट्रिपल रियर कैमरा को हाईलाइट किया गया है। दोनों फोंस 48MP + 8MP + 5MP के रियर कैमरा के साथ आ सकते हैं। V15 Pro के फ्रंट पर 32MP का पॉप-अप सेल्फी कैमरा भी दिया जा सकता है। डिवाइसेज़ में मौजूद कैमरा सेटअप AI द्वारा संचालित हो सकता है जिसे फोटोग्राफी को बेहतर बनाया जा सके।
Vivo के इन दोनों फोंस को 20 फ़रवरी को भारत में लॉन्च किया जा सकता है और ये फोंस अमेज़न इंडिया पर सेल के लिए लाए जाएंगे। कुछ समय पहले Vivo V15 Pro के बारे में लीक सामने आया था जिससे संकेत मिले थे कि डिवाइस स्नैपड्रैगन 675 चिपसेट, 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। डिवाइस में सुपर AMOLED डिस्प्ले दी जाएगी जिसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर एम्बेडेड होगा। डिस्प्ले के टॉप पर कोई नौच मौजूद नहीं होगा और डिवाइस में पॉप-अप सेल्फी कैमरा को जगह दी जाएगी।
Pro वैरिएंट की तरह V15 में भी 32 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा होगा जो डिवाइस की खासियत है। यह देखना दिलचस्प होगा कि इस वैरिएंट को Pro वैरिएंट के समान इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा या नहीं। V15 को भी अमेज़न इंडिया इपर सेल किए जाने की संभावना है। रुमर्स के अनुसार, V15 की कीमत Rs 25,000 रहेगी और V15 Pro को Rs 25,000 से Rs 30,000 के बीच पेश किया जाएगा। Vivo V15 की स्पेसिफिकेशन और फीचर्स अब भी पूरी तरह सामने नहीं आए हैं।