हाल ही में वीवो अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन को लेकर आने वाला है जिनमेंVivo V15 और Vivo V15 Pro आ सकते हैं। लॉन्च से पहले ही इनकी कुछ तसवीरें लीक हुईं हैं जिनसे इन फ़ोन्स और कुछ खास स्पेक्स का पता चला है।
खास बातें:
वीवो लीक पोस्टर से Vivo V15 के साथ वीवो Pro का खुलासा
Vivo V15 Pro में हो सकता है 48-megapixel सेंसर
32-megapixel सेल्फी सेंसर से हो सकता है लैस
Vivo के अपकमिंग फ़ोन V15 Pro को कई बार लीक्स में देखा गया है और अब उसका प्रमोशनल पोस्टर लीक किया गया है। पोस्टर से इस बात का साफ़ अंदाजा लगाया जा सकता है कि Vivo V15 Pro के साथ Vivo V15 को भी लॉन्च किया जा सकता है। ऐसे में उम्मीद है कि Vivo V15 और Vivo V15 Pro स्मार्टफोन को भारत में 20 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा। Vivo V15 Pro की कथित लाइव तस्वीर भी लीक हो गई है जिसके मुताबिक डिवाइस के बैक पैनल का लुक मिला है। इसके साथ ही यह डिवाइस पॉप-अप सेल्फी कैमरा सेट-अप के साथ आ सकता है।
आपको बता दें कि मुंबई रिटेलर Mahesh Telecom ने ट्वीट करके प्रमोशनल पोस्टर जारी किया है जिसमें Vivo V15 Pro स्मार्टफोन का फ्रंट और बैक पैनल नजर आ रहा है। फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर तीन रियर कैमरा हो सकता है। पॉप-अप सेल्फी कैमरा 32 मेगापिक्सल के सेंसर से लैस हो सकता है।
इसके साथ ही 91Mobiles ने भी Vivo V15 Pro की कथित लाइव फोटो जारी की है जिसमें ग्लॉसी फिनिश के साथ फोन का ग्रेडिएंट रेड-बैक पैनल और फ्लैश सपोर्ट के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेट-अप पाया गया है।
Vivo V15 Pro के अनुमानित स्पेसिफिकेशन भी कंपनी की तरफ से शेयर किये गए हैं। Vivo V15 Pro स्मार्टफोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, सुपर AMOLED डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। साथ ही फोन में 6 जीबी रैम, 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज और 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। पिछले हिस्से पर 48 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के सेंसर होंगे।