Vivo V11 Pro मोबाइल फ़ोन को एंड्राइड पाई का अपडेट मिलना शुरू हुआ
Vivo V11 Pro मोबाइल फोन को मिला यह अपडेट 3GB साइज़ का है
कई Vivo V11 Pro मोबाइल फोंस को यह अपडेट मिलना शुरू हो गया है
चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo की ओर से अपने Vivo V11 Pro मोबाइल फोन को एंड्राइड पाई का अपडेट देना शुरू कर दिया है। भारत में Vivo V11 Pro मोबाइल फोन के यूजर्स को यह अपडेट मिलना शुरू हो गया है। कुछ यूजर्स ने इस अपडेट को प्राप्त भी कर लिया है। यह नया अपडेट फनटच OS पर आधारित है।
आपको बता देते हैं कि Vivo V11 Pro के एक यूजर ने ट्विटर पर एक पोस्ट करके इस मोबाइल फोन को मिले इस अपडेट के बारे में जानकारी मिली है। यह अपडेट मोबाइल फोंस में 18 अप्रैल को मिला है, इस अपडेट को कंपनी ने एक OTA अपडेट के माध्यम से जारी किया है। इसके अलावा इस मोबाइल फोन के इस नए अपडेट को लेकर कंपनी की वेबसाइट पर भी यह जानकारी सामने आ चुकी है। इस अपडेट का साइज़ 3.11GB का है, इसके अलावा इसे आपके फोन में आने के लिए लगभग 20 से भी ज्यादा का समय लग सकता है।
Vivo V11 Pro स्मार्टफोन में एक 6.41-इंच की FHD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले 19.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ दी गई है। फोन में एक टीयरड्राप नौच दी गई है। फोन में क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 660 प्रोसेसर है। इसके साथ ही फोन में आपको 6GB की रैम के अलावा 64GB की इंटरनल स्टोरेज भी मिल रही है। फोन में एक 4th Generation इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए Vivo V11 Pro स्मार्टफोन में एक 12-मेगापिक्सल + 5-मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप दिया गया है, इसके अलावा इसमें आपको एक 25-मेगापिक्सल का AI सेल्फी कैमरा भी मिल रहा है। Vivo V11 Pro एक 3400mAh क्षमता की बैटरी दी गई है। यह बैटरी ड्यूल इंजन फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आती है।