Vivo V11 को भारत में कुछ समय पहले ही लॉन्च किया था और अब इस मोबाइल फोन की कीमत में Rs 2,000 की कटौती हो गई है, लॉन्च के समय इस मोबाइल फोन को Rs 22,900 की कीमत में लॉन्च किया गया था। इस कटौती के बाद डिवाइस की कीमत कम होकर Rs 20,900 हो गई है। अभी ये इफेक्टिव प्राइस अमेज़न इंडिया और रिटेल स्टोर्स पर लागू हैं लेकिन फ्लिपकार्ट और विवो स्टोर्स पर अब भी डिवाइस लॉन्च के समय की कीमत में सेल किया जा रहा है। कीमत में कटौती की खबर मुंबई स्थित रिटेलर महेश टेलिकॉम ने ट्विटर के माध्यम से दी है।
विवो V11 में 6.3 इंच की IPS LCD फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। V11 Pro में सुपर AMOLED स्क्रीन मौजूद है जिसकी वजह से डिवाइस में कम्पनी इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर को शामिल कर पाई है। V11 प्रो और V11 में मुख्य अंतर इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर का है। Vivo V11 को मीडियाटेक हेलियो P60 चिपसेट, 6GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है और इसके स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड द्वारा 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। V11 Pro में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट, 6GB रैम और 64GB स्टोरेज दिया गया है।
V11 Pro की तरह लेटेस्ट V11 में भी 16MP+5MP का रियर कैमरा दिया गया है और यह 25MP के सेल्फी शूटर के साथ आता है। कैमरा ऐप में अल्ट्रा, HD, PPT, प्रोफेशनल, स्लो, टाइम-लेप्स फोटोग्राफी, कैमरा फ़िल्टर, लाइव, AI बोकेह, AI सेल्फी लाइटिंग, AI बैकलाइट HDR, AI लो-लाइट मोड, AI फेस ब्यूटी, AI फेस शेपिंग, पैनोरमा, पाम कैप्चर, जेंडर डिटेक्शन, रेटिना फ़्लैश, AR स्टीकर्स, AR सीन रेकोग्निशन, AR पोर्ट्रेट फ्रेमिंग, विडियो फेस ब्यूटी और गूगल लेंस जैसे फीचर्स शामिल हैं।