Vivo ने आखिरकार T Series के अन्य नए फोन की लॉन्च डेट को इन्टरनेट पर अब जारी कर दिया है. Vivo T4R स्मार्टफोन को कंपनी 31 जुलाई को लॉन्च करने वाली है. यह लॉन्च इस दिन 112PM पर होने वाला है. इस फोन में आपको एक Quad-Curved डिस्प्ले मिलती है, फोन को अच्छे खासे स्पेक्स और फीचर के साथ लॉन्च किया जा सकता है. Vivo Phone को मिड-रेंज में लॉन्च किया जा सकता है.
Vivo के पास T-Series में कई फोन्स हैं, इस लिस्ट में Vivo T4 Ultra समरतफोन भी आता है. हालाँकि, अब एक नया फोन इस लिस्ट में ऐड होने वाला है. आइये जानते है कि Vivo T4R 5G स्मार्टफोन में स्पेक्स कैसे होने वाले हैं.
Vivo के इस फोन के मुख्य स्पेक्स सामने अ चुके हैं. Phone को MediaTek Dimensity 7400 प्रोसेसर पर लॉन्च किया जा सकता है, इसके अलावा फोन में आपको 50MP का Sony IMX882 सेंसर मिल सकता है, इसके अलावा फोन में आपको 4K Video Recording क्षमता मिलने वाली है. इस फोन में Quad Curved डिस्प्ले पैनल होगा, फोन में आपको दो कलर ऑप्शन मिलने वाले हैं. इस फोन में आपको वाइट और पर्पल ग्रेडिएंट फिनिश मिलने वाली है.
इसके अलावा Vivo के इस फोन को कंपनी FunTouch OS 15 पर लॉन्च किया जाने वाला है, इसके अलावा फोन को कंपनी Android 15 पर लॉन्च किया जाने वाला है.
अभी हाल ही में iQOO Z10R स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया था. इस फोन से आगामी फोन के स्पेक्स काफी मेल खाते हैं. असल में iQOO के इस फोन में MediaTek Dimensity 7400 प्रोसेसर मौजूद है, फोन में एक 50MP का IMX882 सेंसर होने वाला है, फोन में एक Quad-Curved डिस्प्ले मिलती है. हालाँकि, ये सब देखकर आश्चर्य नहीं होना चाहिए, असल में Vivo की पैरेंट कंपनी iQOO है, ऐसे में दोनों कंपनी एक दूसरे के फोन्स के साथ यह सब साझा करती हैं.
अब अगर असल में आगामी Vivo Phone लॉन्च हो चुके iQOO Z10R का ही री-ब्रांडेड वर्जन होता है तो इसमें आपको IP68/IP69 के साथ साथ 12GB तक की रैम और 256GB स्टोरेज मिल सकती है. iQOO Z10R को इंडिया के बाजार में 19,499 रुपये के प्राइस में लॉन्च किया गया था.
यह भी पढ़ें: iPhone 16 Pro खरीदने का सुनहरा मौका, 60,000 रुपये से कम में मिलेगा Amazon India पर!