Vivo T4 Ultra 5G
Vivo ने भारत में अपना नया मिड-प्रीमियम स्मार्टफोन Vivo T4 Ultra लॉन्च कर दिया है, जो शानदार फीचर्स और प्रीमियम डिजाइन के साथ आता है। यह स्मार्टफोन दो आकर्षक रंगों—Meteor Grey और Phoenix Gold—में उपलब्ध है। इसमें आपको 12GB तक रैम, लेटेस्ट सॉफ्टवेयर, डायमेंसिटी 9300+ प्रोसेसर, बड़ी बैटरी, फास्ट चार्जिंग और बहुत से दमदार स्पेक्स और फीचर्स मिलने वाले हैं। आइए नए विवो फोन के सभी स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स, कीमत और उपलब्धता के बारे में जानते हैं।
फोन में 6.67 इंच की बड़ी AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो 2800 × 1260 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आती है। इसकी लोकल पीक ब्राइटनेस 5000 निट्स तक जाती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120Hz तक है। डिवाइस Dimensity 9300+ प्रोसेसर पर चलता है, जिसे 12GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है।
यह भी पढ़ें: भीषण गर्मी में कमरे से उमस को चूस लेता है ये वाला डिवाइस, लोगों को तो इसका नाम भी नहीं पता
कैमरे की बात करें तो, फ्रंट कैमरा 32MP का है। पीछे की ओर ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमें 50MP OIS प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, और एक 50MP OIS पेरिस्कोप कैमरा शामिल हैं। बैटरी की बात करें तो यह स्मार्टफोन 5500 mAh सिंगल सेल बैटरी के साथ आता है यह बैटरी 90W फास्ट वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
सॉफ्टवेयर की बात करें तो विवो टी4 अल्ट्रा में Funtouch OS 15 मिलता है, जो Android 15 पर आधारित है और लेटेस्ट फीचर्स से भरपूर है। Vivo T4 Ultra में इन-डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन में IP64 रेटिंग है, यानी यह डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंट है।
स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 8GB/256GB के लिए 37,999 रुपए रखी गई है। जबकि 12GB/256GB वेरिएंट 39,999 रुपए में और 12GB/512GB मॉडल 41,999 रुपए में लॉन्च हुआ है।
विवो टी4 अल्ट्रा 18 जून को दोपहर 12 बजे से सेल में जाएगा। पहली सेल में HDFC और SBI बैंक कार्ड्स पर ग्राहकों को 3000 रुपए का फ्लैट डिस्काउंट या 5000 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस मिलेगा।
यह भी पढ़ें: इंडिया की मार्केट में लॉन्च हुआ Itel Zeno 5G, कीमत 10 हजार से भी कम, फीचर्स एकदम तगड़े