Vivo की ओर से इंडिया के बाजार में Vivo T4 Lineup को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है, इसे लेकर की रिपोर्ट भी सामने आ चुकी हैं। ऐसा भी माना जा रहा है कि Vivo की T4 सीरीज में कंपनी Vivo T4 Ultra को लॉन्च कर सकती है, जो कंपनी का इस सीरीज का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन हो सकता है। हालांकि, इस फोन को लेकर पहला टीजर आज सामने आया है। इससे यह भी हिंट मिल रहा है कि Vivo के इस फोन को इंडिया के बाजार में बेहद जल्द लॉन्च किया जा सकता है।
आपको जानकारी के लिए बता देते है कि Vivo की ओर से आधिकारिक तौर पर एक X Post करके Vivo T4 Ultra के डिजाइन की जानकारी दे दी है। इस पोस्ट में फोन के ओवल कैमरा मॉडल को देखा जा सकता है। इसे देखकर लग रहा है कि यह पिछले साल आए Vivo T3 Ultra के जैसा ही होने वाला है।
यह भी पढ़ें: 12000 रुपये में घर ले जाएँ 23000 रुपये वाला फोन, तूफ़ानी है ये डील
हालांकि, Vivo T3 Ultra स्मार्टफोन में एक डुअल कैमरा सेटअप नजर आता है। हालांकि, सामने आए नए टीजर में Vivo T4 Ultra में ट्रिपल कैमरा सेटअप को देखा जा सकता है। सके अलावा फोन में Aura LED Flash भी नजर आ रही हैं। अगर तीसरे कैमरा को पास से देखा जाए तो यह एक पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस नजर आता है।
कंपनी का कहना है कि Vivo T4 Ultra स्मार्टफोन को ऐसे कैमरा के साथ लॉन्च किया जा सकता है जो Flagship Level Zoom से लैस होगा। इसके साथ साथ ऐसा भी सामने आ रहा है कि इस फोन में 100X Digital Zoom मिलने वाली है। टीजर यह भी बता रहा है कि vivo के इस फोन को भारत में Flipkart के माध्यम से सेल किया जाने वाला है।
Vivo T4 Ultra स्मार्टफोन में Dimensity 9300 Plus प्रोसेसर मिल सकता है। इसके अलावा फोन में एक 6.67-इंच की OLED डिस्प्ले मिल सकती है। इस डिस्प्ले पर कंपनी 1.5K रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश देने वाली है। फोन को 5500mAh की बैटरी पर लॉन्च किया जा सकता है जो 90W की चार्जिंग क्षमता से लैस होने वाली है।
फोन के कैमरा को देखा जाए तो सामने आ रहा है कि इस फोन में एक 50MP का प्राइमेरी कैमरा होने वाला है, जो OIS के साथ आएगा। Vivo के इस फोन में एक 50MP का अल्ट्रावाइड लेंस भी होने वाला है। इस फोन में एक 50MP का ही पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस भी मिल जाने वाला है। यह कैमरा फोन में 3x Optical Zoom के साथ आने वाला है, सेल्फ़ी के लिए भी फोन में एक 50MP का फ्रन्ट कैमरा मिल सकता है। अभी के लिए फोन को लेकर यही सब सामने आया है, इसके अलावा अन्य कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लिए Vivo T4 Ultra की इंडिया लॉन्च डेट भी सामने नहीं आई है और न ही इस समय तक फोन के प्राइस सामने आया है।
यह भी पढ़ें: गर्मी में भी कंपकंपी चढ़ा देंगे ये वाले कूलर, सस्ते में हैं बेस्ट चॉइस, इनके आगे तो AC भी फेल है