Vivo T4 Pro 5G Price in India and specifications tipped online ahead of August 26 launch
Vivo T Series में अपने नए मिड-रेंज फोन को लॉन्च करने वाला है। इस फोन को 26 अगस्त 2025 को लॉन्च किया जाने वाला है। फोन Vivo T4 Pro 5G के तौर पर इंडिया के बाजार में दस्तक देगा। यह फोन Vivo T4 Ultra और Vivo T4 5G के बीच में फिट होने वाला है। हालाँकि, आधिकारिक लॉन्च से पहले वीवो फोन के बहुत से स्पेक्स और फीचर सामने आ चुके हैं। इतना ही नहीं, विवो फोन के प्राइस से लेकर इसके जरुरी फीचर्स के बारे में अब सभी जानते हैं। आइये आपको भी लॉन्च से पहले ही इस बारे में बताते हैं।
Vivo T4 Pro स्मार्टफोन को 26 अगस्त को दोपहर 12PM पर लॉन्च किया जाने वाला है। इसके बाद विवो फोन को प्री-ऑर्डर के लिए Flipkart पर लाया जाने वाला है। फोन की सेल Flipkart के साथ साथ कंपनी के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर से भी होने वाली है, इतना ही नहीं, इस फोन को ऑफलाइन बाजार से भी सेल किया जाने वाला है।
Vivo T4 Pro समरतफोन को इंडिया के बाजार में 25000 रुपये से 30000 रुपये के बीच के प्राइस में लॉन्च किया जा सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि Vivo Phone को 26,999 रुपये या 27,999 रुपये के प्राइस में लॉन्च किया जा सकता है। हालाँकि, अभी के लिए vivo ने असल प्राइस को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। विवो फोन को कंपनी Blue और Gold कलर में लॉन्च कर सकती है।
Vivo T4 Pro स्मार्टफोन फोन को एक ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया जा सकता है, इस कैमरा सेटअप में 50MP का Primary Lens OIS के साथ मिल सकता है, इसके अलावा फोन में एक 50MP का Sony IMX882 टेलीफोटो सेंसर भी मिल सकता है यह एक पेरिस्कोप लेंस है। हालाँकि, फोन में एक 2MP का कैमरा लेंस भी देखने को मिलेगा। फोन के फ्रंट पर एक 32MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिलने वाला है।
Vivo के इस फोन में कंपनी के Quad Curved AMOLED डिस्प्ले को जगह दे सकती है, इसमें 1.5K रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट भी मिलने वाला है। इस फोन में स्नेपड्रैगन 7 जेन 4 प्रोसेसर मिलने वालाहाई। इस फोन में 12GB तक की रैम और 256GB स्टोरेज मिलने वाली है। फोन में एक 6500mAh की बैटरी 90W की वायरलेस चार्जिंग क्षमता से लैस होगी। फोन में FuntouchOS 15 पर आधारित एंड्राइड 15 का सपोर्ट मिलने वाला है।
यह भी पढ़ें: 200MP का कैमरा, 7550mAh की बैटरी वाला 5G फोन, प्रोसेसर है सबसे धांसू, देखें कब है लॉन्चिंग