मात्र 10 हजार के अंदर विवो ने उतारा 6000mAh बैटरी वाला फोन, चेक करें स्पेसिफिकेशन्स, प्राइस और ऑफर्स

Updated on 24-Jun-2025
HIGHLIGHTS

Vivo ने भारत में अपना नया बजट 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है।

भारत में Vivo T4 Lite 5G की शुरुआती कीमत 9,999 रुपए रखी गई है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।

Vivo ने भारत में अपना नया बजट 5G स्मार्टफोन Vivo T4 Lite 5G लॉन्च कर दिया है। यह फोन दमदार फीचर्स के साथ आता है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप, 6nm MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर और 6,000mAh की बड़ी बैटरी शामिल है। यह हैंडसेट IP64 रेटिंग, SGS 5-Star Anti-Fall प्रोटेक्शन और MIL-STD-810H मिलिट्री ग्रेड ड्यूरेबिलिटी सर्टिफिकेशन के साथ आता है। Vivo T4 Lite को भारत में Vivo T4 Ultra, Vivo T4 और Vivo T4x के साथ बेचा जाएगा।

Vivo T4 Lite की भारत में कीमत और उपलब्धता

भारत में Vivo T4 Lite 5G की शुरुआती कीमत 9,999 रुपए रखी गई है, जो कि 4GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है। इसका 6GB + 128GB वेरिएंट 10,999 रुपए और 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपए है। यह स्मार्टफोन 2 जुलाई से फ्लिपकार्ट, विवो इंडिया की ई-स्टोर वेबसाइट और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा। ग्राहक इसे प्रिज़्म ब्लू और टाइटेनियम गोल्ड कलर ऑप्शन्स में खरीद सकेंगे। पहली सेल में आपको 500 रुपए का फ्लैट इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।

यह भी पढ़ें: Jurassic World: Rebirth की आ गई ऑफिशियल रिलीज डेट, जानिए इंडिया में कब से देख पाएंगे डायनासोर वाली एक्शन-थ्रिलर

Vivo T4 Lite के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Vivo T4 Lite में 6.74-इंच का HD+ (720×1,600 पिक्सल) LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट और 1,000 निट्स तक की ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। इसके डिस्प्ले को TÜV Rheinland का लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन भी मिला है। फोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 6300 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन 4GB, 6GB और 8GB तक RAM और 128GB/256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसमें 2TB तक का एक्सपेंडेबल स्टोरेज माइक्रोएसडी कार्ड के ज़रिए सपोर्टेड है। डिवाइस Android 15 आधारित FuntouchOS 15 पर चलता है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर मौजूद है। साथ में एक LED फ्लैश यूनिट भी है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें AI Photo Enhance और AI Erase जैसे एआई फीचर्स भी मिलते हैं, जो फोटो को और बेहतर बनाते हैं।

बैटरी की बात करें तो इस फोन में 6,000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है, जो 15W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। यह फोन IP64 डस्ट और स्प्लैश रेसिस्टेंट है और SGS 5-Star Anti-Fall Protection के साथ-साथ MIL-STD-810H मिलिट्री ग्रेड ड्यूरेबिलिटी को भी सपोर्ट करता है। इसके अलावा यह 5G, 4G LTE, Wi-Fi, Bluetooth 5.4, GPS और USB Type-C जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन्स को सपोर्ट करता है।

यह भी पढ़ें: बरसात में AC चलाने के 5 छिपे खतरे: बिजली बिल और मशीन को हो सकता है भारी नुकसान, कैसे करें सही इस्तेमाल?

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :