Vivo T4 Lite
Vivo T4 Lite को लेकर कुछ समय से खबरें आ रही थी, हालांकि अब Vivo T4 Lite की आधिकारिक लॉन्च डेट भी सामने आ चुकी है। इस फोन ओ 24 जून को लॉन्च किया जाने वाला है। इस फोन के साथ कंपनी दो हफ्ते के टाइम के दौरान लगभग लगभग 3 फोन्स लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने 11 जून को अपना Vivo T4 Ultra स्मार्टफोन लॉन्च किया था, इसके बाद कंपनी 20 जून को अपने Vivo Y400 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च करने जा रही है। हालांकि इसके बाद कंपनी अपने Vivo T4 Lite को 24 जून को लॉन्च करने वाली है। आइए जानते है कि Vivo के इस फोन में आपको क्या मिलने वाला है।
Vivo ने लॉन्च डेट के साथ ही इस फोन के कुछ स्पेक्स से भी पर्दा उठाया है। कंपनी के अनुसार Vivo T4 Lite स्मार्टफोन में एक 6000mAh की बैटरी होने वाली है। फोन में IP64 रेटिंग वभी मिलेगी। इसके माध्यम से फोन वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट बन जाने वाला है। इसके अलावा इस फोन में आपको कई AI Feature भी मिलने वाले हैं। फोन के डिजाइन की भी जानकारी सामने आई है। इस फोन में आपको लिक्विड टेक्स्चर मिल सकता है जो कहीं न कहीं Titanium से प्रेरित है। हालांकि, फोन को दो अलग अलग कलर में लॉन्च किया जा सकता है। फोन को कपानी Titanium Gold और Prism Blue कलर में लॉन्च कर सकती है।
कंपनी ने अभी के लिए केवल और केवल यही डिटेल्स सामने रखी हैं। इसके अलावा अन्य जानकारी जो Vivo T4 Lite को लेकर बच जाती हैं, वह संब 24 जून को सामने आने वाली हैं।
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy M36 भारत में 50MP OIS कैमरा के साथ 27 जून को होगा लॉन्च, कई डिटेल्स आ गईं सामने
Vivo T4 Lite को लेकर कई लीक और रुमर्स सामने आ चुके हैं। जिनके द्वारा फोन के कई फीचर और स्पेक्स सामने आए हैं। असल में ऐसा माना जा रहा है कि Vivo के इस फोन में एक HD+ डिस्प्ले मिल सकती है जो 1000 निट्स की ब्राइटनेस से लैस होने वाली है। इस फोन में एक डुअल कैमरा सेटअप भी मिल सकता है। फोन में एक 50MP का मेन कैमरा और LED फ्लैश भी मिल सकती है। इस फोन को Funtouch OS पर आधारित एंड्रॉयड 15 पर लॉन्च किया जा सकता है।
इसके अलावा Vivo T4 Lite स्मार्टफोन को कंपनी MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर पर लॉन्च कर सकती है। इस प्रोसेसर को हम अभी बीते कल लॉन्च हुए iQOO Z10 Lite में भी देख चुके हैं। इस फोन में आपको Mali-G57 MC2 GPU भी मिल सकता है। फोन में एक 6000mAh की बैटरी आधिकारिक तौर पर कंफर्म हो चुकी है।
हालांकि, अभी के लिए Vivo की ओर से आधिकारिक तौर पर प्राइस की कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इस फोन को 10000 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। असल में, कंपनी ने Vivo T3 Lite को 10499 रुपये के शुरुआती प्राइस में 4GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल में लॉन्च किया था। इसके अलावा फोन का 6GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल 11,499 रुपये के प्राइस में लॉन्च हुआ था।
अब Vivo T4 Lite की कीमत को लेकर ऐसा माना जा रहा है कि इसे iQOO Z10 Lite की प्राइस में ही लॉन्च किया जा सकता है। असल में, Vivo T3 Lite के प्राइस हूबहू iQOO Z9 Lite से मेल खाता है, इसी लिए Vivo T4 Lite को लेकर भी ऐसा ही माना जा रहा है। अभी हाल ही में iQOO Z10 Lite को 9999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। हालांकि, फोन का प्राइस 12,999 रुपये जाता है। अब देखना होगा कि आखिर Vivo T4 Lite का आधिकारिक प्राइस क्या होता है। असल जानकारी तो 24 जून को ही सामने आने वाली है।
यह भी पढ़ें: कैसे खरीद सकेंगे FASTag का Annual Pass, क्या होने वाली है वैलिडीटी और कीमत की सम्पूर्ण जानकारी