Vivo T4 5G भारत में 7300mAh की बाहुबली बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, फीचर्स एकदम तगड़े, देखें प्राइस

Updated on 22-Apr-2025
HIGHLIGHTS

विवो ने अपने नए स्मार्टफोन Vivo T4 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है।

यह स्मार्टफोन दो आकर्षक रंगों—Emerald Blaze और Phantom Grey में लॉन्च हुआ है।

इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी 7300mAh की बैटरी है।

विवो ने अपने नए स्मार्टफोन Vivo T4 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह फोन न केवल अपने आकर्षक डिज़ाइन के लिए चर्चा में है, बल्कि इसकी पावरफुल परफॉर्मेंस, लंबी बैटरी लाइफ और शानदार डिस्प्ले के कारण भी लोगों का ध्यान खींच रहा है। यह स्मार्टफोन दो आकर्षक रंगों—Emerald Blaze और Phantom Grey में लॉन्च हुआ है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी 7300mAh की बैटरी है। इसके अलावा भी फोन में कई दमदार फीचर्स हैं। आइए उन सभी के बारे में जानते हैं और डिवाइस की कीमत पर भी एक नजर डालते हैं।

Vivo T4 5G के स्पेसिफिकेशन्स

विवो टी4 का डिज़ाइन स्लीक और प्रीमियम फील देने वाला है। फोन का वज़न मात्र 199 ग्राम है, जिससे यह हाथ में पकड़ने में बेहद आरामदायक लगता है। फोन में 6.77 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोलूशन 2392×1080 पिक्सल और 120Hz रिफ्रेश रेट है। यह स्क्रीन 5000 निट्स की लोकल पीक ब्राइटनेस देती है।

फोन में Qualcomm का Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट दिया गया है, जो 4nm प्रोसेस टेक्नोलॉजी पर आधारित है। यह फोन तीन स्टोरेज वेरिएंट्स में आता है जिनमें 8GB + 128GB, 8GB + 256GB और 12GB + 256GB शामिल हैं। सभी वेरिएंट में LPDDR4X RAM और UFS 2.2 स्टोरेज दी गई है। एक्सपेंडेबल RAM फीचर की मदद से 12GB तक की वर्चुअल RAM भी जोड़ी जा सकती है।

यह भी पढ़ें: कंपकंपी चढ़ा देंगे ये वाले 5 एयर कूलर, निकालने पड़ जाएंगे कंबल, दीवार तोड़े और ड्रिलिंग के बिना कश्मीर बना देंगे घर

Vivo T4 5G में पीछे की तरफ 50MP OIS मेन कैमरा और 2MP का सेकेंडरी लेंस दिया गया है। वहीं, फ्रंट में 32MP का कैमरा दिया गया है। Vivo T4 5G की सबसे बड़ी खासियत है इसकी 7300 mAh की बड़ी बैटरी, जो लंबे समय तक चलने के लिए बनाई गई है। इसके साथ कंपनी ने 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया है, जिससे फोन मिनटों में चार्ज हो जाता है और घंटों तक चलता है।

फोन में इन-डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi, 2.4GHz/5GHz, Bluetooth 5.2, USB Type-C, OTG सपोर्ट और GPS मौजूद है। इसके साथ फोन में IP65 रेटिंग भी है, जो इसे पानी और धूल से बचाती है। यह स्मार्टफोन Android 15 पर आधारित Funtouch OS 15 के साथ आता है।

विवो टी4 5G की कीमत और उपलब्धता

विवो टी4 5G की शुरुआती कीमत 8GB/128GB के लिए भारत में 21,999 रुपए रखी गई है, जबकि 12GB/256GB वैरिएंट की कीमत 25,999 रुपए है। इसकी सेल 29 अप्रैल से दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट और विवो इंडिया पर शुरू होगी। लॉन्च ऑफर के तहत ग्राहक HDFC और SBI बैंक कार्ड्स पर फ्लैट 2000 रुपए की इंस्टेंट छूट या एक्सचेंज बोनस पा सकते हैं। इसके बाद फोन की शुरुआती कीमत 19,999 रुपए हो जाएगी।

यह भी पढ़ें: iPhone 15 के दाम में भारी भरकम कटौती, बार-बार नहीं मिलती ऐसी सुनहरी डील, देखते ही खरीदने दौड़ेंगे

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :