Vivo T4 5G launching with indias biggest battery ever
अभी हाल ही में Vivo ने इंडिया के बाजार में अपने Vivo V50e स्मार्टफोन को लॉन्च किया था, अब कंपनी की ओर से संकेत मिल रहा है कि यह एक नए फोन को जल्द ही इंडिया के बाजार में ला सकती है। यह आगामी फोन Vivo T3 5G की ही पीढ़ी का नया फोन होने वाला है, हालांकि यह कई अपग्रेड के साथ आने वाला है। इस फोन में आपको ज्यादा बेहतर परफॉरमेंस मिलेगी, इस फोन में आपको ज्यादा दमदार कैमरा और लंबे समय तक चलने वाली बैटरी मिलने वली है। हालांकि, वीवो ने आधिकारिक तौर पर इस फोन के प्राइस आदि को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की है। इसके बाद भी फोन को लेकर ऐसा क्या है जो सामने नहीं आया है। आइए जानते है कि Vivo T4 5G में आपको क्या क्या मिलने वाला है और इस फोन की प्राइस क्या हो सकती है।
Report आदि की मानें तो Vivo T4 5G स्मार्टफोन को इंडिया में अप्रैल महीने के अंत में पेश किया जा सकता है। इसके लिए Flipkart पर एक डेडिकेटेड माइक्रोसाइट भी लाइव की गई है, इसका मतलब यह भी है कि फोन Flipkart के माध्यम से सेल किया जाने वाला है। आइए अब Vivo T4 5G के कुछ स्पेक्स और फीचर आदि पर नजर डालते हैं।
Vivo T4 5HG को देखते हैं तो पता चलता है कि इस फोन में आपको एक 6.67-इंच की FHD+ Quad Curved AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस है। हालांकि, ऐसा सामने आ रहा है कि इस फोन में स्नैपड्रैगन 7s Gen 3 प्रोसेसर हो सकता है। इस फोन में बैटरी को लेकर काफी समय से चर्चा चल रही थी। Vivo के इस फोन को एक 7300mAh की बैटरी के साथ लॉन्च किया जा सकता है, जो 90W की फास्ट चार्जिंग से लैस है। इतना ही नहीं, इस फोन को लेकर ऐसा भी माना जा रहा है कि यह एंड्रॉयड 15 पर आधारित Funtouch OS 15 का सपोर्ट मिलने वाला है।
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में आपको एक 50MP का मेन कैमरा मिलता है, जो IMS882 सेन्सर के साथ आता है। इसमें OIS भी है। इस फोन में एक 2MP का अन्य कैमरा भी है। हों में आपको सेल्फ़ी आदि के लिए एक 32Mp का फ्रन्ट कैमरा मिलता है। वीवो के इस फोन में एक IR Blaster भी होने वाला है। इसके अलावा फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिन्ट सेन्सर भी मिलता है।
Vivo T4 5G की बात करें तो इस फोन को ऐसा माना जा रहा है कि 20,000 रुपये से 25000 रुपये के बीच के प्राइस में पेश किया जा सकता है। हालांकि, अभी के लिए आधिकारिक तौर पर इसे लेकर कोई जानकारी नहीं है। फोन को कई रैम और स्टॉरिज मॉडल में भी लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन के 8GB रैम को 128Gb स्टॉरिज मॉडल के अलावा 256GB स्टॉरिज में भी लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा फोन का 12GB रैम 256GB स्टॉरिज पर आ सकता है।
यह भी पढ़ें: OnePlus Nord 4 का ये वाला मॉडल सस्ते में हो रहा सेल, यहाँ पर लग गई खरीदने वालों की लाइन