Vivo T3 Pro
विवो ने हाल ही में अपना नया Vivo T4 Pro स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जिसके साथ ही पिछली जनरेशन Vivo T3 Pro को फ्लिपकार्ट पर भारी डिस्काउंट मिला है. यह डील आपके लिए एक बेहतरीन मौका साबित हो सकती है. इस समय इस फोन पर बैंक ऑफर्स और डिस्काउंट मिलाकर इसकी कीमत 20,000 रुपये से भी कम हो जाती है, जबकि लेटेस्ट फोन 27,999 रुपए में आया है. अगस्त 2024 में लॉन्च हुआ T3 Pro, Vivo T2 Pro का अपग्रेडेड वर्जन है और अब भी अपने सेगमेंट में एक स्ट्रॉन्ग ऑप्शन बना हुआ है. चलिए जानते हैं कि इस फोन को सबसे कम कीमत पर कैसे खरीदा जा सकता है.
अमेज़न पर Vivo T3 Pro का 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट फिलहाल 22,999 रुपये में उपलब्ध है. यह प्राइस फोन की असली कीमत से करीब सीधे 2000 रुपये कम है. अगर ग्राहक फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट से पेमेंट करते हैं तो उन्हें 1,200 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिलेगा, जिससे कीमत घटकर सिर्फ 21,799 रुपये रह जाएगी. इस तरह खरीदारों को कुल मिलाकर करीब 3,200 रुपये की बचत हो सकती है.
यह भी पढ़ें: UAN एक्टिवेट करने से PF क्लेम करने तक, हर मुश्किल का समाधान है ये इकलौता ऐप, मिनटों में होंगे ज़रूरी काम
अगर आप और कम कीमत में यह स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो अपने पुराने फोन को एक्सचेंज करके भी लाभ उठा सकते हैं. डिवाइस की ब्रांड, मॉडल और कंडीशन के हिसाब से ग्राहकों को 19,600 रुपये तक की एक्सचेंज वैल्यू मिल सकती है. इसके अलावा नो-कॉस्ट EMI का विकल्प भी मौजूद है, जिसकी शुरुआत 3,834 रुपये प्रतिमाह से होती है.
यह फोन 6.77 इंच की कर्व्ड FHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है. प्रोसेसर की बात करें तो इसमें स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट दिया गया है, जिसे 8GB RAM और 256GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. यह हैंडसेट एंड्राइड 14 आधारित फनटच OS 14 पर चलता है और इसमें कंपनी की तरफ से 2 बड़े OS अपग्रेड भी मिलेंगे.
कैमरा सेटअप में इस फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का अल्ट्रावाइड सेंसर है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. पावर के लिए इसमें 5,500mAh की बैटरी लगी है जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. कलर ऑप्शंस की बात करें तो यह स्मार्टफोन सैंडस्टोन ऑरेंज और एमराल्ड ग्रीन में उपलब्ध है.