#image_title
क्या आप कम बजट में एक बढ़िया कैमरा वाला स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं? तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं क्योंकि आज हम आपको ऐसे ही एक स्मार्टफोन के बारे में बताने वाले हैं, जिसे आप सस्ती कीमत पर खरीद सकते हैं। जिस स्मार्टफोन की हम यहाँ पर बात कर रहे हैं वह Vivo T3 5G है, जिसे आप अभी डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। इस फोन को Amazon से खरीदा जा सकता है, जहां आपको कई ऑफर्स और डिस्काउंट्स मिलने वाले हैं। आइए आपको इस फोन के ऑफर्स और नई कीमत के बारे में डिटेल में बताते हैं।
वैसे तो इस फोन की असली कीमत 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के लिए 22,999 रुपए है, लेकिन इस समय यह ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर 20% फ्लैट डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है। इस डील के दौरान आप इस विवो हैंडसेट को 18,298 रुपए में खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ें: घर के अंदर पॉल्यूशन को कैसे खत्म करता है एयर प्यूरीफायर? बारीकी से जान लें पूरी टेक्नोलॉजी
इसके अलावा आप HDFC, IDFC और कुछ अन्य बैंक क्रेडिट कार्ड्स पर 1750 रुपए तक की छूट पा सकते हैं। इतना ही नहीं, अपना पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करने पर भी आपको 17,300 रुपए तक की अतिरिक्त बचत करने का मौका मिलेगा। हालांकि, ज्यादा से ज्यादा डिस्काउंट पाने के लिए पुराने डिवाइस का मॉडल और कंडीशन अच्छे होने चाहियें।
अब आप सोच रहे होंगे कि विवो T3 5G को इस कीमत पर खरीदना सही रहेगा या नहीं, तो आइए आपको इस फोन के बारे में 4 ऐसी पैसा वसूल खासियतें बताते हैं, जिन्हें देखकर शायद आप इसे जरूर खरीदना चाहेंगे।
यह भी पढ़ें: YouTube से 1 लाख Views पर होती है कितनी कमाई, सुनकर सन्न रह जाएंगे आप, नहीं आएगा यकीन