Vivo Y500 Pro
Vivo अपनी Y-सीरीज में एक बड़ा अपग्रेड लाने जा रहा है. कंपनी के प्रोडक्ट मैनेजर Han Boxiao ने कन्फर्म किया है कि Vivo Y500 Pro इस साल के आखिर तक लॉन्च होगा और इसमें 200MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा. खास बात यह है कि यह Y-सीरीज का पहला स्मार्टफोन होगा जिसमें इतना एडवांस्ड कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा. इसके साथ ही विवो अपने फ्लैगशिप X-सीरीज लाइनअप को भी अपडेट करने की योजना बना चुका है. कंपनी 13 अक्टूबर को X300 मॉडल्स पेश करने वाली है, जिन्हें खासतौर पर दमदार कैमरा टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च करने की तैयारी है.
Boxiao ने Weibo पर पोस्ट करते हुए बताया कि Y500 की सफलता के बाद अब विवो अपने Y500 Pro को बाजार में उतारने जा रहा है. इस नए मॉडल में 200MP Samsung HP5 प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया जाएगा, जिसका अपर्चर f/1.88 होगा. इस सेंसर से खासतौर पर लो-लाइट फोटोग्राफी और फोटो डिटेलिंग में बड़ा सुधार मिलने की उम्मीद की जा रही है. अभी तक कंपनी ने इसके अन्य फीचर्स का खुलासा नहीं किया है, लेकिन रिपोर्ट्स का दावा है कि Y500 Pro दरअसल Vivo V60e का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है, जिसमें कुछ बदलाव किए गए होंगे.
Vivo V60e को भारत में अक्टूबर में लॉन्च किया जाएगा और इसमें 200MP + 8MP डुअल रियर कैमरा सेटअप, 50MP का फ्रंट कैमरा और 120Hz रिफ्रेश रेट वाला AMOLED डिस्प्ले मिलेगा. लीक हुई जानकारी के अनुसार, फोन में नया डायमेंसिटी 7360-टर्बो प्रोसेसर, 6,500mAh की बड़ी बैटरी और 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी शामिल हो सकता है. यह एंड्राइड 15 बेस्ड फनटच ओएस 15 पर चलेगा और इसमें 12GB तक RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज का विकल्प मिलेगा.
दूसरी ओर, Vivo अपनी हाई-एंड X300 सीरीज को भी लॉन्च करने जा रहा है. यह सीरीज 13 अक्टूबर को मार्केट में उतरेगी और इसमें कस्टम-मेड Samsung HPB 200MP कैमरा सेंसर दिया जाएगा. इसे Samsung HP9 का अपग्रेड कहा जा रहा है. इस तरह Vivo दो अलग-अलग सेगमेंट्स, Y-सीरीज और X-सीरीज में 200MP कैमरा वाले स्मार्टफोन पेश करने जा रहा है, जिससे कंपनी मिड-रेंज और फ्लैगशिप दोनों कैटेगरी में मजबूत पकड़ बनाने की कोशिश कर रही है.