Vivo S1 आज भारत में लॉन्च होने वाला है हालांकि, डिवाइस का ग्लोबल वैरिएंट पिछले महीने इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया था। भारतीय वैरिएंट की अधिकतर स्पेसिफिकेशंस पिछले डिवाइस के समान रहने वाली हैं। हालांकि, डिवाइस की खासियत इसका ट्रिपल रियर कैमरा, 4,500mAh की बैटरी और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर है। Vivo S1 को भारत में Rs 20,000 की श्रेणी में लॉन्च किया जा सकता है।
Vivo S1 का लॉन्च इवेंट आज शाम 5 बजे शुरू होगा। अगर ग्लोबल वैरिएंट की बात करें तो इसे इंडोनेशिया में IDR 3,599,000 (लगभग Rs. 18,000) में लॉन्च किया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो स्मार्टफोन को भारत में Rs 17,990 की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। डिवाइस के बेस वैरिएंट की कीमत Rs 17,990 रहेगी जिसमें 4GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया जाएगा, वहीं बात करें 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट और 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट की तो इसे क्रमश: Rs 19,990 और Rs 24,990 में लॉन्च किया जा सकता है।
Vivo S1 का ग्लोबल वैरिएंट 6.38 इंच की डिस्प्ले के साथ आएगा जो 1080×2340 पिक्सल का फुल HD+ रेज़ोल्यूशन ऑफर करेगी और यह एक सुपर AMOLED डिस्प्ले है जिसके टॉप पर एक वॉटर ड्रॉप नौच दिया जाएगा। स्मार्टफोन को हीलियो P65 मोबाइल प्लेटफार्म पर लॉन्च किया जाएगा और इसे 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पेयर किया जाएगा। जहां तक फिंगरप्रिंट स्कैनर की बात है, इसे डिस्प्ले के अन्दर रखा गया है और फोन एंड्राइड 9 पाई पर आधारित फनटच OS 9 पर काम करता है।
ऑप्टिक्स की बात करें तो Vivo S1 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलने वाला है जिसमें एक 16MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा जिसका अपर्चर f/1.78 है, वहीं दूसरा 8MP का वाइड-एंगल लेंस है जिसका अपर्चर f/2.2 है और तीसरा कैमरा 2MP का डेप्थ सेंसर है और इसका अपर्चर f/2.4 है। सेल्फी के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Vivo S1 4,500mAh बैटरी से लैस है और इंडोनेशिया में इसे दो रंगों कॉस्मिक ग्रीन और स्काईलाइन ब्लू में लॉन्च किया गया है।