Vivo ने चीन में अपना नया मिड-रेंज डिवाइस लॉन्च कर दिया है। Vivo V15 Pro को भारत में लॉन्च करने के बाद कम्पनी ने इससे मिलता-जुलता डिवाइस Vivo S1 चीन में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में डिस्प्ले पर कोई पंच होल या नौच मौजूद नहीं है बल्कि डिवाइस में पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Vivo S1 में 6.53-इंच फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। यह फोन मीडियाटेक हीलियो P70 SoC, 6GB रैम और 128GB स्टोरेज से लैस है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो डिवाइस एंड्राइड पाई पर आधारित फनटच OS 9 काम करता है।
कैमरा की बात करें तो स्मार्टफोन के बैक पर 12MP+8MP+5MP का कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए डिवाइस में 24.8MP का पॉप-अप कैमरा दिया गया है। Vivo S1 के बैक पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। स्मार्टफोन में 3940mAh की बैटरी दी गई है जो 18W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
Vivo S1 कम्पनी के Jovi AI वॉयस असिस्टेंट से लैस है जिसे फोन के साइड में दिए गए डेडिकेटेड बटन के उपयोग से यूज़ किया जा सकता है। डिवाइस की गेमिंग परफॉरमेंस को बढ़ाने के लिए इसमें गेम टर्बो टेक को भी रखा गया है।
Vivo S1 की कीमत CNY 2,298 (Rs 23,525) रखी गई है और 1 अप्रैल से चीन में यह स्मार्टफोन सेल के लिए लाया जाएगा। अभी डिवाइस के भारतीय लॉन्च की तारीख सामने नहीं आई है।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
Vivo V15 प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध, इन प्लेटफार्म पर कर सकते हैं बुक
Vivo NEX S को मिला यह खास सॉफ्टवेयर अपडेट