बढ़िया हार्डवेयर के साथ Vivo NEX 3S 5G चीन में हुआ लॉन्च

Updated on 12-Mar-2020
HIGHLIGHTS

स्नैपड्रैगन 865 SoC से है लैस

नया 5G फोन चीन में हुआ लॉन्च

LPDDR5 रैम और UFS 3.1 स्टोरेज के साथ

Vivo ने चीन में अपने NEX 3S 5G phone से पर्दा उठा दिया है और यह नया फ्लैगशिप फोन पिछले साल लॉन्च हुए NEX 3 की जगह आया है। डिवाइस के नाम से ही अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि आआमी फोन बड़े अपग्रेड और 5G सपोर्ट के साथ आने वाला है। डिवाइस को NEX 3 जैसा ही डिज़ाइन दिया गया है लेकिन अपकमिंग फोन लेटेस्ट हार्डवेयर के साथ आया है। स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 865 SoC और इंटीग्रेटेड 5G मॉडेम, LPDDR5 रैम और UFS 3.1 स्टोरेज मिल रहा है जो कि फोन को ज़बरदस्त फ्लैगशिप फोन बनाता है।

इसके अलावा, NEX 3 वॉटरफॉल AMOLED डिस्प्ले से लैस है जो एज पर शार्प कर्व और on-screen हेप्टिक कण्ट्रोल के साथ आती है और वोल्यूम रॉकर्स और पॉवर बटन को रिप्लेस करती है। नए फोन की डिस्प्ले को HDR10+ सर्टिफिकेशन के साथ लाया गया है। Vivo का दावा है कि डिवाइस में 99.6% स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो की डिस्प्ले दी गई है और NEX 3S 5G में 3.5mm हेडफोन जैक भी मिल रहा है।

NEX 3S 5G ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आया है जिसमें एक 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा (f/1.8 अपर्चर) के साथ दिया गया है जो पिक्सल-बिनिंग टेक्नोलॉजी से 16MP फ़ोटोज़ डिलीवर करता है। इसके अलावा, डिवाइस में एक 13 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा और 13 मेगापिक्सल का टेलीफ़ोटो लेंस भी दिया गया है जो 20x डिजिटल ज़ूम के साथ आया है। फोन में 16MP का पॉप-अप सेल्फी कैमरा मिल रहा है जिसका अपर्चर f/2.0 है।

फोन 4,500mAh बैटरी से लैस है जो विवो की 44W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है और डिवाइस एंड्राइड 10 पर आधारित FunTouchOS 10 पर काम करता है।

इस हैंडसेट को चीन में CNY 4,988 (लगभग Rs 50,000) के दाम में लॉन्च किया गया है जिसमें 8GB रैम और 256GB स्टोरेज स्टोरेज मिलता है, वहीं 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल का दाम CNY 5,298 (लगभग Rs 53,000) रखा गया है। डिवाइस को स्काई ब्लू, ब्लैक और ऑरेंज कलर में उतारा गया है। फोन को 14 मार्च से चीन में सेल किया जाएगा, अभी फोन के भारतीय लॉन्च की पुष्टि नहीं हुई है।

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :