विवो जल्द अपना एक नया मोबाइल फ़ोन लॉन्च कर सकता है जो 10GB रैम से लैस होगा। Slashleaks द्वारा मिली जानकारी के अनुसार विवो के नए स्मार्टफोन को क्वालकॉम 845 प्रोसेसर और 10GB रैम के साथ गीकबेंच पर देखा गया है।
डिवाइस को “vivo vivo 1813” मोडले नंबर के साथ लिस्टेड किया गया है और यह 10GB रैम से लैस Vivo NEX Dual Display स्मार्टफोन से अलग है। ऐसी संभावना है कि यह Vivo Z3 लाइन-अप का नया वैरिएंट हो लेकिन अभी विवो द्वारा ऐसी को पुष्टि नहीं की गई है। इससे पहले विवो ने चीन में अपने Vivo Z3i और Vivo Z3 स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं जिन्हें क्रमश: V1813A और V1813BA मॉडल नंबर दिया गया था।
दिलचस्प बात यह है कि, गीकबेंच पर मौजूद मॉडल नंबर्स Vivo Z3i और Vivo Z3 के समान हैं। ऐसी अफवाहें आ रही हैं कि यह आगामी स्मार्टफोन चीन में Vivo Z3 Pro के नाम से लॉन्च हो सकता है। इस लिस्टिंग में कथित Z3 Pro के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी गई है लेकिन लॉन्च से पहले यह जानकारी सामने है कि डिवाइस एंड्राइड पाई OS पर काम करेगा। गीकबेंच पर सिंगल कोर टेस्ट में vivo vivo 1813 मॉडल नंबर के इस स्मार्टफोन को 2,371 और मल्टी-कोर टेस्ट में 8,326 स्कोर प्राप्त हुआ है।
विवो ने हाल ही में अपना पहला 10GB रैम से लैस स्मार्टफोन Vivo NEX Dual Display Edition लॉन्च किया है। स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Vivo NEX Dual Display एडिशन 6.39 इंच की सुपर AMOLED बेज़ेल-लेस डिस्प्ले से लैस है जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 और रेज़ोल्यूशन 1080 x 2340 पिक्सल है। विवो का कहना है कि डिस्प्ले का स्क्रीन रेश्यो 91.63% है। रियर डिस्प्ले भी क्वालिटी के मामले में बराबर सुपर AMOLED डिस्प्ले है। रियर डिस्प्ले का साइज़ 5.49 इंच है और यह 1920×1080 पिक्सल का FHD रेज़ोल्यूशन ऑफर करती है तथा इसका एस्पेक्ट रेश्यो 16:9 है। Vivo NEX Dual को स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट, 10GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है।
यह ध्यान देना होगा कि विवो ने NEX Dual डिवाइस में फ्रंट-फेसिंग कैमरा को शामिल नहीं किया है। इसके अलावा डिवाइस के बैक पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें एक 12MP कैमरा है जो OIS और f/1.79 अपर्चर लेंस के साथ है, दूसरा 2MP का सेंसर है जो f/1.8 अपर्चर के साथ पेश किया गया है एक डेप्थ सेंसर है। तीसरा कैमरा 3D TOF (टाइम ऑफ़ फ्लाइट) है जो कुछ एडवांस फीचर्स ऑफर करता है जैसे, ब्यूटीफिकेशन, यूज़र के चेहरे की 3D मॉडलिंग आदि। सेंसर्स के बाईं ओर एक फ़्लैश दिया गया है। फेस अनलॉक के अलावा डिवाइस में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर को भी शामिल किया गया है। Vivo NEX Dual Display Edition मॉडिफाइड एंड्राइड 9.0 पाई के साथ फनटच OS 4.5 पर काम करता है। यह विवो के JOVI वॉयस असिस्टेंट के साथ आता है। डिवाइस में 3500mAh की बैटरी दी गई है जो 10V/2.25A फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक सपोर्ट करती है।