Vivo की ओर से भारतीय स्मार्टफोन बाजार में अपने नए स्मार्टफोन के तौर पर Vivo 91i मोबाइल फोन को लॉन्च कर दिया है. इस मोबाइल फोन को Y सीरीज में लॉन्च किया गया मिड-रेंज स्मार्टफोन कहा जा सकता है. हालाँकि इस मोबाइल फोन को अन्य देशों में Vivo 91C के तौर पर लॉन्च किया गया है. इस मोबाइल फोन को फनटच OS 4.5 के साथ एंड्राइड Oreo के साथ लॉन्च किया गया है, साथ ही इसमें आपको फेस अनलॉक फीचर भी मिल रहा है.
अगर हम इस स्मार्टफोन में मौजूद कुछ स्पेक्स की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन में आपको एक 6.22-इंच की एक HD+ 19:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली एक IPS 2.5D कर्व्ड डिस्प्ले मिल रही है. इसके अलावा यह स्मार्टफोन ओक्टा-कोर मीडियाटेक Helio P22 प्रोसेसर पर लॉन्च किया गया है, इस मोबाइल फोन में आपको 2GB की रैम एक साथ 16GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ 32GB की भी इंटरनल स्टोरेज वाला एक मॉडल मिल रहा है. इसके अलावा आपको बता दें कि अगर आप इसकी स्टोरेज को बढ़ाना चाहते हैं तो आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 256GB तक इसे बढ़ा सकते हैं. फोन में आपको ड्यूल सिम सपोर्ट मिल रहा है.
अगर कैमरा आदि की बात करें तो आपको बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन में आपको एक 13MP का रियर कैमरा मिल रहा है, जो LED फ़्लैश के साथ आपको फोन में नजर आने वाला है. हालाँकि इसके साथ ही आपको एक 8MP का फ्रंट कैमरा भी मिल रहा है. फोन में फेस अनलॉक फीचर भी मिल रहा है. इसके साथ ही आपको इसमें एक 4030mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है.
Vivo Y91i मोबाइल फोन को भारत में जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया है कि 2GB रैम के साथ 16GB और 32GB की स्टोरेज वैरिएंट्स में लॉन्च किया गया है, इसका मतलब है कि आपको यह मोबाइल फोन दो अलग अलग मॉडल में अलग अलग कीमत में ही मिलने वाला है. आपको बता देते हैं कि आप इसके 16GB स्टोरेज वाले मॉडल को Rs 7,990 और 32GB वाले मॉडल को Rs 8,490 की कीमत में ले सकते हैं. यह मोबाइल फोन आपको अलग अलग तीन रंगो में मिल जाने वाला है. आप इसे सनसेट रेड, फ्यूज़न ब्लैक और ओसियन ब्लू रंगों में ले सकते हैं.
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
ये भी पढ़ें:
स्पेक्स कम्पैरिज़न: Xiaomi Mi 9 vs OnePlus 6T
Xiaomi Mi 9 मोबाइल फोन फरवरी के AnTuTu एंड्राइड स्मार्टफ़ोन परफॉरमेंस चार्ट में सबसे ऊपर
नोट: फीचर्ड इमेज काल्पनिक है