विवो ने आज ताईवान में अपने V11 और V11i फोंस को लॉन्च कर दिया गया है और ये दोनों फोंस रैम के अलावा सभी समान स्पेक्स शेयर करते हैं।
विवो ने आज ताइवान के बाज़ार में अपने नए स्मार्टफोंस लॉन्च कर दिए हैं। विवो V11 और V11i को आज कम्पनी ने लॉन्च किया है। विवो इन फोंस को पहले चीन में लॉन्च कर चुका है।
विवो V11 और V11i को समान डिज़ाइन और लगभग समान स्पेसिफिकेशंस के साथ पेश किया गया है। दोनों फोंस में मुख्य अंतर रैम साइज़ का है। V11 में 6GB रैम और V11i में 4GB रैम उपलब्ध है। दोनों फोंस्में 6.3 इंच की डिस्प्ले दी गहि जो LTPS स्क्रीन है और 2280 x 1080 पिक्सल के फुल HD रेज़ोल्यूशन के साथ आती है। दोनों फोंस का एस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। विवो V11 और V11i के फ्रंट और बैक पर ग्लास पैनल दिया गया है और दोनों ही फोंस को मेटलिक फ्रेम दिया गया है।
V11 और V11i दोनों ही फोंस मीडियाटेक हीलियो P60 चिपसेट से लैस हैं और जैसा कि पहले बताया गया है V11 में 6 GB और V11i में 4 GB रैम दी गई है। दोनों फोंस का इंटरनल स्टोरेज 64GB है और इसे माइक्रो एसडी कार्ड द्वारा बढ़ाया जा सकता है।
कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो विवो V11 और V11i में 16 और 5 मेगापिक्सल का वर्टिकल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। दोनों फोंस के फ्रंट पर 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। दोनों फोंस के कैमरा ऐप AI फीचर्स से लैस हैं जिनमें AI सीन रेकोग्निशन, AI फेस-ब्यूटी, AI फेस-शेपिंग, बैकलाइट HDR, बोकेह, लो-लाइट फोटोग्राफी, अल्ट्रा HD शूटिंग आदि शामिल हैं। विवो V11 माइक्रो USB, 3.5mm हेडफोन जैक, ब्लूटूथ, Wi-Fi, डुअल-सिम सुप्पोर तोर 4G VoLTE के साथ आता है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो विवो V11 और V11i दोनों ही एंड्राइड 8.1 ओरियो पर आधारित विवो के फैनटच OS 4.1 पर काम करते हैं।