Vivo ने अपनी G Series के नए फोन को लॉन्च कर दिया है। इस फोन को कंपनी ने Vivo G3 5G के तौर पर लॉन्च किया है, फोन चीन के बाजार में इस समय लॉन्च किया गया है, यह पिछले साल लॉन्च हुए Vivo G2 की ही पीढ़ी का नया फोन है। इस फोन के मुख्य स्पेक्स और फीचर आदि की बात करें तो यह 6.74-इंच की LCD डिस्प्ले से लैस है, फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन मिलती है। फोन में Dimensity प्रोसेसर से लैस है। फोन में एक बड़ी बैटरी भी मौजूद है। आइये जानते है कि फोन के स्पेक्स और फीचर कैसे हैं और इसका प्राइस क्या है।
Vivo G3 5G स्मार्टफोन में एक 6.74-इंच की LCD डिस्प्ले दी गई है। इसमें आपको वाटरड्राप Notch भी मिलता है। इस डिस्प्ले को कंपनी ने 1600×720 पिक्सेल पर लॉन्च किया है, इसके अलावा इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट भी मिलता है। फोन में एक 13MP का रियर कैमरा दिया गया है। फोन के फ्रंट पर एक 5MP का सेल्फी कैमरा भी मिलता है।
Vivo G3 स्मार्टफोन में कंपनी ने MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर दिया है, फोन में एक 6GB की रैम या 8GB की रैम मिलती है, स्टोरेज के लिए फोन में आपको 128GB स्टोरेज और 256GB स्टोरेज मिलती है। इसके अलावा फोन में आपको एक 6000mAh की सिंगल-सेल बैटरी भी मिलती है, जो 44W की फ़ास्ट चार्जिंग से लैस है।
Vivo G3 5G स्मार्टफोन में आपको OriginOS 5 पर आधारित एंड्राइड 15 का सपोर्ट मिलता है, फोन में आपको अन्य कई फीचर भी मिलते हैं, जैसे इस फोन को कंपनी साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ लॉन्च किया गया है। फोन में ड्यूल सिम के अलावा 5G और वाई-फाई 5 के अलावा ब्लूटूथ 5।4 के सपोर्ट के साथ साथ IR Blaster आदि भी मिलता है। फोन में USB Type C के अलावा 3.5mm का ऑडियो जैक भी दिया जाता है। इसके अलावा फोन में आपको IP64 रेटिंग भी मिलती है जो फोन को वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट क्षमता मिलती है।
Vivo G3 5G स्मार्टफोन को Diamond Black कलर में पेश किया गया है, इस फोन में आपको 6GB रैम के साथ साथ 128GB स्टोरेज मॉडल 1499 युआन में मिलता है। इसके अलावा फोन का अन्य मॉडल आपको 1999 युआन में मिल रहा है। फोन को चीन के बाजार के लिए ही पेश किया गया है। अभी के लिए इसके इंडिया में लॉन्च को लेकर कोई भी जानकारी मौजूद नहीं है।