Vivo ने अपनी Apex सीरीज के नए डिवाइस यानी Vivo Apex 2019 की घोषणा कर दी है। इस मोबाइल फोन को 24 जनवरी को लॉन्च किया जा सकता है। हालाँकि एक आश्चर्य की बात यह है कि इस मोबाइल फोन को लेकर अभिद तक ज्यादा लीक सामने नहीं आये हैं। अभी हाल ही में कंपनी की ओर से इस मोबाइल फोन को एक प्रोमो विडियो में टीज़ किया था। हालाँकि अब Ben Geskin के द्वारा इस मोबाइल फोन का एक नए रेंडर सामने आया है। यह भी इस प्रोमो विडियो पर आधारित है। इस रेंडर में आपको मोबाइल फोन का डिजाईन सामने आया है।
अगर हम Vivo Apex ओरिजिनल मोबाइल फोन की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि या पहला ऐसा मोबाइल फोन है जिसे पॉप-अप कैमरा के साथ लॉन्च किया गया था। इसने ही एक बेज़ल-लेस मोबाइल फोन को लेकर एक नई परिभाषा लिखी थी। इसके अलावा ऐसा ही कुछ हमने Vivo Nex में देखा था, और अब ऐसा ही कुछ हम Vivo Nex 2 में भी देख सकते हैं।
अगर हम इस मोबाइल फोन की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन में आपको एक भी बटन नहीं मिलने वाला है। इसका मतलब है कि आपको इसमें न तो पॉवर और न ही वॉल्यूम रॉकर बटन मिलने वाले हैं। इसके अलावा इसमें आपको एक 3.5mm का ऑडियो जैक भी नहीं मिल सकता है। इस मोबाइल फोन में आपको एक वर्टीकल ड्यूल कैमरा सेटअप मिलने वाला है, इसके अलावा इसमें आपको LED फ़्लैश भी मिलेगी। फोन में आपको कोई फिंगरप्रिंट रीडर भी नहीं मिलने वाला है। ऐसा भी कहा जा रहा है कि इस मोबाइल फोन में एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर ही होने वाला है।
अगर हम अभी हाल ही में लॉन्च हुए NEX ड्यूल डिस्प्ले स्मार्टफोन की चर्चा करतें तो जैसे कि इसके नाम से ही पता चलता है इस मोबाइल फोन में आपको दो डिस्प्ले सेटअप मिल रहे हैं। इसमें आपकोप सेकंड AMOLED पैनल इसके बैक पर मिल रहा है। इसके अलावा इसमें फ्रंट फेसिंग पॉप-अप को भी हटाया गया है। इसके अलावा यह एक फ्लैगशिप ग्रेड का फोन है और इसमें आपको क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 845 चिपसेट मिल रहा है, इसके अलावा इसमें आपको 10GB की रैम के साथ 128GB की इंटरनल स्टोरेज भी मिल रही है। अगर हम डिस्प्ले की बात करें तो मोबाइल फोन 6.39-इंच की एक FHD+ सुपर AMOLED स्क्रीन से लैस है।