Vivo APEX स्मार्टफोन Vivo का पहला फोन था जो नौच-लेस, बेज़ेल-लेस डिज़ाइन के साथ आया था और अब लीक हुए प्रेस-इनविटेशन के अनुसार कम्पनी नए फीचर्स और स्पेक्स के साथ अपना Vivo APEX 2019 स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। लीक्ड पोस्टर के मुताबिक, कम्पनी 24 जनवरी 2019 को अपना Vivo APEX 2019 स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। स्मार्टफोन को “वॉटर-ड्रॉप” कोड नेम दिया गया है जो वॉटर ड्रॉप नौच डिस्प्ले की ओर इशारा करता है।
लॉन्च इवेंट के पोस्टर पर दिख रहे रिपल डिज़ाइन को देखते हुए कहा जा सकता है कि स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर होने की संभावना है जो कि पिछली पीढ़ी के APEX स्मार्टफोन की तुलना में बढ़ा सेंसर है। ओरिजिनल APEX स्मार्टफोन की तुलना में Vivo APEX 2019 हाई स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो और लगभग पूरे बेज़ेल-लेस डिज़ाइन के साथ आ सकता है।
Vivo APEX 2019 में 6.4 या 6.5 इंच की OLED दिस्पली होने की संभावना है जो FHD+ रेज़ोल्यूशन के साथ आएगी और इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 90%+ हो सकता है। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 SoC, 6 GB रैम और 64 GB स्टोरेज के साथ आ सकता है।
अभी डिवाइस की कैमरा तकनीक के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। 2018 में चले ट्रेंड को देखते हुए कहा जा सकता है कि डिवाइस में डुअल या ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाएगा और इसमें एक टेलीफ़ोटो या सुपर वाइड एंगल लेंस मौजूद होगा।
Vivo APEX 2019 में 4000 mAh की Li-ion बैटरी हो सकती है जिसे USB टाइप C पोर्ट के ज़रिए फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा और डिवाइस में डेडिकेटेड 3.5mm का हेडफोन जैक भी मौजूद होगा। यह मोबाइल फ़ोन एंड्राइड 8.1 ओरियो या एंड्राइड 9 पाई के साथ कस्टम फनटच OS पर लॉन्च किया जा सकता है।
अभी इस स्मार्टफोन की कीमत के बारे में भी कोई जानकारी नहीं मिली है। Vivo APEX 2018 की कीमत को देखते हुए APEX 2019 3500 Yuan (लगभग Rs 36,000) तक की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।