‘पॉप-अप कैमरा’ के साथ लॉन्च हो सकते हैं ये दो स्मार्टफ़ोन्स

Updated on 18-Jan-2019
HIGHLIGHTS

ऐसा लगता है कि पॉप-अप कैमरा के चलन केवल 2018 तक ही सीमित नहीं रहा, 2019 में भी इसे स्मार्टफोन्स में देखा जा सकता है। ओप्पो और वीवो के आने वाले लेटेस्ट स्मार्टफोन्स में इसकी झलक देखने को मिल सकती है। यह जानकारी एक चीनी टिपस्टर की तरफ से सामने आयी है।

खास बातें:

  • एज-टू-एज डिस्प्ले में दिखा सकता है Vivo X25
  • मार्च 2019 में लॉन्च हो सकता है Oppo R19
  • फ़ोन्स में हो सकता है इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर

 

पॉप-आउट और स्लाइड-आउट का दौर अभी बाकी है। जी हाँ, ऐसा होता नज़र आ रहा है। ऐसा इसलिए हम कह रहे हैं क्योंकि ऐसा लग रहा है कि लांच होने वाले ओप्पो और वीवो के लेटेस्ट स्मार्टफोन्स में आपको पॉप-आउट कैमरा देखने को मिले। जी हाँ, ऐसा हो सकता है। जहां 2018 में भी इस तरह का कैमरा मोबाइल फ़ोन्स में देखने को मिला था वहीं यह इस साल भी नज़र आ सकता है। लीक्स के मुताबिक मार्च तक ये दोनों फ़ोन्स pop-out और slide-out डिज़ाइन के साथ आ सकता हैं।

आपको बता दें की इसका खुलासा एक चीनी टिप्सटर ने किया है। 2019 में पेश किए जाने वाले Oppo R19 और Vivo X25 पॉप-आउट कैमरे और एज-टू-एज डिस्प्ले के साथ आ सकता हैं। टिप्सटर ने इस बात का भी दावा किया है कि इन दोनों डिवाइस में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं होगा। ये इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ यूज़र्स को उपलब्ध कराये जा सकते हैं।

पिछले साल पॉप आउट कैमरा, स्लाइडर और डुअल डिस्प्ले डिज़ाइन फ़ोन्स में शामिल किये गए जिससे कि नॉच न दिया जा सके। इसके चलते कई कंपनियों ने यूज़र्स को बिना नॉच के फुल डिस्प्ले भी फ़ोन्स में उपलब्ध कराया है। इसके साथ ही ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि ये दोनों स्मार्टफोन्स OLED डिस्प्ले के साथ आ सकते हैं।

टिपस्टर के मुताबिक Oppo R19 और Vivo X25 फैक्ट्री मोल्ड डेटा पर आधारित है। इनमें पॉप-अप कैमरा डिज़ाइन का ज़िक्र किया गया है। Oppo के फोन में कैमरा यूनिट टॉप पैनल के बीच से बाहर आएगा वहीं Vivo में कैमरा टॉप पैनल में थोड़ा दायें ओर से ऊपर स्लाइड होगा। आपको बता दें कि 2018 में ओप्पो ने अपने Find X में स्लाइड आउट कैमरा डिज़ाइन दिया था। इसके साथ ही डिवाइस में फ्रंट कैमरा और बाकी सेंसर्स को जगह मिली थी।

नोट: फीचर्ड इमेज काल्पनिक है!

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :