Vijay Sales पर शुरू हुई Black Friday Sale 2025 इस समय बड़ा चर्चा का विषय बनी हुई है। खासकर इसलिए क्योंकि इस बार Apple iPhones पर वैसे शुरुआती बड़े डिस्काउंट देखने को मिल रहे हैं, जो आमतौर पर लॉन्च के कई महीनों बाद भी देखने को नहीं मिलते हैं। यही वजह है कि खरीदार बड़ी संख्या में Vijay Sales की ओर आकर्षित हो रहे हैं और कई मॉडल्स तेजी से आउट ऑफ स्टॉक होते भी नजर आ रहे हैं। iPhone 13 से लेकर नए iPhone 16 तक, Apple के कई बहुचर्चित फोन्स विजय सेल्स पर ऑफर और डायरेक्ट प्राइस कट के साथ खरीदने के लिए मिल रहे हैं। आइए कुछ सबसे बेहतरीन iPhone Deals पर नजर डालते हैं।
इस सेल में सबसे ज्यादा ध्यान खींचने वाला ऑफर iPhone 13 पर मिल रहा है। अगर इस फोन के इन दिनों के प्राइस की बात करें तो यह लगभग लगभग 49,900 रुपये के प्राइस में सेल किया जा रहा था, लेकिन Black Friday सेल में Vijay Sales इस फोन को केवल और केवल 44,990 रुपये के प्राइस में लिस्ट करके सेल कर रहा है। इतना ही नहीं, ICICI या SBI कार्ड धारकों के लिए अतिरिक्त 5,000 रुपये की छूट भी दी जा रही है, जिससे इसकी ईफेक्टिव कीमत घटकर सिर्फ 39,900 रुपये मात्र ही रह जाती है। इसका मतलब है कि इस फोन के सभी मॉडल इस समय आपको सस्ते में खरीदने के लिए मिल रहे हैं। मेरी राय में इस ऑफर के साथ आपको इस फोन डील को हाथ से नहीं जाने देना चाहिए।
iPhone 15 उन यूज़र्स के लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है, जो अपने बजट को कुछ बढ़ा देना चाहते हैं और एक नए जमाने के फीचर वाला फोन खरीदना चाहते हैं। सेल में यह फोन 55,690 रुपये के प्राइस उपलब्ध है, जबकि इसकी आमतौर पर कीमत 59,900 रुपये के आसपास है, इसका मतलब है कि आपको लगभग लगभग 4,210 रुपये रुपये की बचत हो रही है। हालांकि, अगर आप ICICI और SBI कार्ड के साथ खरीदारी करते हैं तो आप लगभग लगभग 2,000 रुपये एक्स्ट्रा बचा सकते हैं, इसका मतलब है कि इस ऑफर के बाद फोन का प्राइस घटकर केवल 53,690 रुपये ही बचता है। इस प्राइस में और इस फोन के फीचर आदि को देखकर इस डील को सबसे बेहतरीन डील के तौर पर देखा जा सकता है, इस प्राइस में iPhone 15 आपको शायद फिर कभी मिलने वाला है।
सबसे दिलचस्प ऑफर iPhone 16 पर है, जिसे अभी मार्केट में आए ज़्यादा समय नहीं हुआ है। इसके बावजूद Vijay Sales ने Black Friday के दौरान इस पर शुरूआती डिस्काउंट की घोषणा की है। इसकी कीमत 69,900 रुपये से घटाकर 66,490 रुपये कर दी गई है। चुनिंदा कार्ड ऑफर्स के साथ अतिरिक्त 4,000 रुपये की छूट मिलती है, जिससे इसकी कीमत केवल 62,490 रुपये ही बचती है। लॉन्च के कुछ समय बाद ही इतने बड़े मॉडल पर छूट मिलना बहुत कम देखने को मिलता है, जिससे यह ऑफर तेज़ी से आकर्षण बटोर रहा है।
वहीं iPhone 17 Pro Max पर कोई सीधा डिस्काउंट नहीं दिया गया है, और इसकी कीमत अभी भी 1,49,900 रुपये है। लेकिन बैंक कार्ड बेनिफिट्स से खरीदारों को थोड़ी राहत जरूर मिलती है। HSBC कार्ड EMI पर 7,500 रुपये तक, HDFC कार्ड पर 4,500 रुपये तक और ICICI तथा SBI कार्ड्स पर 4,000 रुपये तक छूट उपलब्ध है। High-end Pro Max मॉडलों पर शुरुआती महीनों में ऑफर मिलना दुर्लभ होता है, इसलिए यह बैंक ऑफर भी iPhone प्रेमियों के लिए आकर्षक हैं।
कुल मिलाकर, Vijay Sales की Black Friday Sale 2025 Apple यूज़र्स के लिए बेहतरीन मौका लेकर आई है। चाहे वे पुराने मॉडल पर अपग्रेड करना चाहें या लेटेस्ट iPhone को कम कीमत में खरीदना चाहिए, यहाँ उनके लिए सभी कुछ मिलने वाला है।
यह भी पढ़ें: Vi Super Plan: तीन महीने के लिए हो जाएं बेफिक्र.. सस्ते में जियो के लिए मुसीबत है ये प्लान