पिछले महीने Vivo ने थाईलैंड में अपना Vivo Y19 स्मार्टफोन लॉन्च किया था। इसी फोन को चीन में Vivo Y5s के नाम से पेश किया गया था। Vivo Y19 को भारतीय बाज़ार में भी जल्द पेश किया जा सकता है। 91mobiles ने डिवाइस के 4GB रैम वैरिएंट का लीक्ड प्राइस साझा किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, Vivo Y19 के 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट को Rs 13,990 (~$$195) में लॉन्च किया जा सकता है।
Vivo Y19 को थाईलैंड में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट में लॉन्च किया गया था और इसका प्राइस 6,990 Baht (~$230, Rs 16,550) के करीब है। Vivo Y19 को भारत में कई रंगों में लॉन्च किया जा सकता है और उम्मीद है कि इस फोन को इसी महीने पेश किया जाए।
Vivo Y19 Specifications
Vivo Y19 को 6.53 इंच की FHD+ स्क्रीन के साथ लाया गया है जिसके टॉप पर वॉटर ड्रॉप नौच मौजूद है और इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 90.3% है। प्रोसेसर की बात करें तो डिवाइस हीलियो P65 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है और फोन में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मिल रहा है।
Vivo ने इस नए phone में 16MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल किया है और फोन के फ्रंट पर सेल्फी के लिए 16MP का सेंसर मिल रहा है। Vivo Y19 के camera ऐप में पोर्ट्रेट मोड और ब्यूटी मोड भी मिल रहे हैं।
फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट स्कैनर मिल रहा है। डिवाइस में 5000mAh की बैटरी दी गई है जिसके बारे में कम्पनी का दावा है कि यह सिंगल चार्ज में 17 घंटे तक चल सकती है। इसके अलावा डिवाइस में माइक्रो USB पोर्ट के ज़रिए 18W फ़ास्ट चार्जिंग भी मिल रही है और फोन 5W तक रिवर्स चार्जिंग भी सपोर्ट करता है।