सैमसंग अपने M सीरीज़ के स्मार्टफोंस पर काम कर रहा है और कहा जा रहा है कि यह Galaxy J, On और C सीरीज़ को मिलाकर तैयार की जाएगी। इस आगामी सीरीज़ के दो फोंस Galaxy M10 और M20 के बारे में कई लीक्स सामने आ चुके हैं और पिछली एक रिपोर्ट से M20 के डिज़ाइन के बारे में भी जानकारी मिली है। एक नई रिपोर्ट से डिवाइस के इंटरनल हार्डवेयर की जानकारी मिलती है। रिपोर्ट के अनुसार, Galaxy M20 स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी के साथ आ सकता है और डिवाइस में 6.0 इंच की LCD IPS डिस्प्ले होने की संभावना है। इसके अलावा नई रिपोर्ट से Galaxy M20 की वॉटरड्रॉप नौच डिस्प्ले की मौजूदगी का भी पता चलता है।
Galaxy M20 सैमसंग के एक्सीनोस 7885 SoC और 3GB रैम से लैस होगा। ऑप्टिक्स की बात करें तो स्मार्टफोन 13MP और 5MP के रियर कैमरा और 8MP के फ्रंट कैमरा के साथ आएगा। डिवाइस को पहले UK, पोलैंड, जर्मनी, फ्रांस और स्कैंडेनेविया में लॉन्च किया जा सकता है लेकिन अभी यह पुष्टि नहीं हुई है कि डिवाइस को भारत में लॉन्च किया जाएगा। ऐसा माना जा रहा है कि इस आगामी फोन को 200 Euro की कीमत में लॉन्च किया जाएगा जो कि भारतीय करेंसी के हिसाब से लगभग Rs 15,985 है।
Galaxy M20 के फ्रंट पैनल की तस्वीरें भी लीक हुई थीं जिससे डिवाइस के डिज़ाइन एलिमेंट का खुलासा हुआ था। इमेज के अनुसार, डिवाइस की डिस्प्ले के टॉप पर वॉटरड्रॉप नौच मौजूद होने की संभावना है। इस वॉटरड्रॉप नौच डिज़ाइन को भारत में सबसे पहले Oppo F9 और F9 Pro हैंडसेट में देखा गया था। सैमसंग ने अपनी डेवलपर कांफ्रेंस में Infinity O, Infinity U, Infinity V आदि को दिखाया है लेकिन वॉटरड्रॉप नौच के बारे में कुछ जानकारी नहीं साझा की गई है।
हाल ही में M20 को गीकबेंच लिस्टिंग में भी दिखाया गया था जिससे संकेत मिलते हैं कि डिवाइस को 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसका प्रोसेसर 1.6GHz पर क्लोक्ड हो सकता है और स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रो एसडी कार्ड का सपोर्ट भी दिया जाएगा। बेंचमार्क लिस्टिंग से यह भी जानकारी मिली है कि फोन एंड्राइड 8.1 ओरियो पर लॉन्च कियाजा सकता है जिसे बाद में एंड्राइड पाई के साथ सैमसंग के वन UI पर अपडेट कर दिया जाएगा।