अगला रेडमी फ्लैगशिप फ़ोन Snapdragon 855 के साथ हुआ स्पॉट

Updated on 02-Apr-2019
HIGHLIGHTS

इन लीक हुई तस्वीरों की माने तो अपकमिंग Redmi फ्लैगशिप स्मार्टफोन में नॉच नहीं शामिल हो सकता है। इसके साथ ही फोन में पॉप-अप कैमरा को जगह दी जा सकती है।

खास बातें:

  • रेड कलर में लीक हुआ रेडमी अपकमिंग फ़ोन
  • पॉप-अप कैमरा से लैस हो सकता है अगला रेडमी स्मार्टफोन
  • 3.5mm की हो सकती है हैडफ़ोन जैक की मौजूदगी

 

जैसा कि शाओमी ने पहले ही इस बात की पुष्टि कर दी थी कि Redmi अलग सब-ब्रांड के तौर पर एक नया देवीकेजलड ही लॉन्च करेगा जो Snapdragon 855 से लैस होगा, तो ऐसे में इसी से जुडी एक रिपोर्ट सामने आयी है। चीन में एक रेडमी डिवाइस की कुछ इमेजेस लीक हुईं हैं जो Snapdragon 855-से लैस हो सकता है।

उन्हीं में से एक तस्वीर में Xiaomi के सीईओ Lei Jun कथित रेडमी स्मार्टफोन के पास नज़र आ रहे हैं। तस्वीर में Xiaomi सीईओ ने हाथ में फोन को पकड़ा हुआ है तो वहीं दूसरी तस्वीर में रेड कलर फोन टेबल पर रखा नज़र आया। ऐसा कहा जा रहा है कि यह स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर से लैस Redmi का आगामी फ्लैगशिप स्मार्टफोन हो सकता है। इन लीक हुई तस्वीरों की माने तो अपकमिंग Redmi फ्लैगशिप स्मार्टफोन में नॉच नहीं शामिल हो सकता है। इसके साथ ही फोन में पॉप-अप कैमरा को जगह दी जा सकती है। 2019 की शुरुआत में ही Xiaomi ने इस बात की घोषणा की थी कि Redmi अब अलग ब्रांड होगा। वहीँ लीक रिपोर्ट के बाद यह साफ़ हुआ कि अपकमिंग Redmi फ्लैगशिप फोन स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर से लैस हो सकता है जिसे रेडमी चीफ ने भी इसे लेकर पुष्टि की थी।

अगर इस फ़ोन के स्पेक्स की बात करें तो अभी तक इसके स्पेसिफिकेशन, डिजाइन या फीचर्स की कुछ खास खबरें नहीं आयी है लेकिन पहली बार कथित Redmi फ्लैगशिप फोन की तस्वीरें अब लीक हुई हैं। तस्वीरों को Weibo पर Mobile Uncle अकांउट से शेयर किया गया है। Redmi के आगामी फ्लैगशिप फोन के ऊपरी या फिर निचले हिस्से में 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक को जगह मिल सकती है। तस्वीर में टेक्स्ट भी दिया गया है जिसमें लिफ्टिंग कैमरा का ज़िक्र है जो पॉप-अप कैमरा  दिए जाने का संकेत हो सकता है।

नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!

ये भी पढ़ें:

Redmi Note 7 Pro मोबाइल फोन को मिला 3C सर्टिफिकेशन

कंपनी ने कहा Redmi Note 7 है ड्यूरेबल, लेकिन…

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :