शाओमी 2019 के लिए अपने कई स्मार्टफोंस पर काम कर रहा है। कम्पनी 48MP कैमरा से लैस Redmi 2 Pro स्मार्टफोन पर भी काम कर रही है। इसके अलावा कम्पनी अपनी Redmi 7 सीरीज़ पर भी काम कर रही है जिसमें Redmi 7, Redmi 7A और Redmi 7 Pro स्मार्टफोंस शामिल हैं। इन तीनों फोंस में Redmi 7 Pro सबसे दिलचस्प होने वाला है। पिछले हफ्ते Redmi 7 Pro को TENNA बेंचमार्किंग साइट पर देखा गया था और अब फोन की कुछ तस्वीरें भी ऑनलाइन सामने आई हैं। तस्वीरों से डिवाइस से सम्बंधित कुछ जानकारी भी सामने आई है। तस्वीरों से पता चलता है कि Redmi 7 Pro वॉटरड्रॉप नौच डिस्प्ले से लैस होगा और यह शाओमी का पहला ऐसा फोन होगा जो इस तरह के नौच के साथ आएगा।
https://twitter.com/bang_gogo_/status/1075037780953174016?ref_src=twsrc%5Etfw
TENNA लिस्टिंग से Redmi 7 Pro स्मार्टफोन की की-स्पेसिफिकेशंस का पता चला है। इस फोन को 3C लिस्टिंग पर भी देखा जा चुका है। Redmi 7 Pro की तस्वीरें टेक माइक्रोब्लॉगर बैंग Gogo द्वारा सामने आई हैं जहां फोन को Redmi 7 Pro नाम के रिटेल बॉक्स के साथ देखा गया है। तस्वीरों के साथ ही रूस के यूट्यूबर Andro News ने विडियो लीक किया है जिसमें Redmi 7 Pro को फ्रंट साइड से देखा जा सकता है। अभी किसी भी विडियो या फोटो में डिवाइस का बैक नहीं दिखाया गया है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इस फोन में भी Redmi 6 Pro के समान ही बैक पैनल और रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा।
तस्वीरों में फोन को वॉटरड्रॉप स्टाइल नौच के साथ देखा जा सकता है, लेकिन यूट्यूब विडियो से Redmi 7 Pro की स्पेसिफिकेशन की पुष्टि भी हो गई है। Redmi 7 Pro में 5.84 इंच की डिस्प्ले दी गई है और इसके वॉटरड्रॉप नौच में सिंगल सेल्फी कैमरा को जगह दी गई है।
विडियो से जानकारी मिली है कि Redmi 7 Pro स्मार्टफोन Redmi 6 Pro के समान पतला होगा। इसकी मोटाई 7.8mm होगी। हालांकि ऐसा हो सकता है कि Redmi 7 Pro में Redmi 6 Pro के मुकाबले छोटी बैटरी दी जाए। इस आगामी स्मार्टफोन में केवल 2900mAh की बैटरी होने की संभावना है। हार्डवेयर की बात करें तो ऐसा हो सकता है कि यह नया स्मार्टफोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 632 चिपसेट से लैस होगा। याद दिला दें, Redmi 6 Pro को स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है।