साल 2026 का स्मार्टफोन कैलेंडर अभी से ही काफी व्यस्त नजर आ रहा है और माना जा रहा है कि यह हाल के वर्षों की तुलना में और भी ज्यादा हलचल भरा हो सकता है। इस साल स्मार्टफोन कंपनियों को मिले पॉजिटिव रिस्पॉन्स के बाद, बड़े ब्रांड अगले साल अलग-अलग प्राइस सेगमेंट में बड़े लॉन्च की तैयारी कर रहे हैं। 2026 में जहां नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स देखने को मिलेंगे, वहीं मिड-रेंज और बजट सेगमेंट में भी कड़ी प्रतिस्पर्धा रहने वाली है। Apple एक बार फिर अपनी iPhone 18 सीरीज के साथ सुर्खियों में रहने की तैयारी में है, जबकि Samsung भी साल की शुरुआत में Galaxy S26 लाइनअप पेश कर सकता है। इसके अलावा अन्य OEM कंपनियां भी अपने दमदार स्मार्टफोन्स के साथ मैदान में उतरेंगी।
अगर आप नए साल में स्मार्टफोन खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो थोड़ा इंतजार करना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। iPhone 18 सीरीज से लेकर Samsung Galaxy S26 तक, आइए 2026 में आने वाले कुछ प्रमुख स्मार्टफोन्स पर एक नजर डालते हैं।
Launch Date – 6 जनवरी
2026 में लॉन्च होने वाले शुरुआती स्मार्टफोन्स में Realme 16 Pro Series 5G शामिल होगी, जिसकी भारत में भी एंट्री तय मानी जा रही है। इस सीरीज में Realme 16 Pro 5G और Realme 16 Pro+ 5G शामिल होने की उम्मीद है। कंपनी ने कन्फर्म किया है कि दोनों स्मार्टफोन्स में 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा मिलेगा। वहीं, Realme 16 Pro+ 5G में इसके साथ 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा भी दिया जाएगा। शुरुआती टीज़र से यह भी संकेत मिला है कि इस सीरीज में नए डिजाइन एलिमेंट्स और अपग्रेडेड चिपसेट देखने को मिल सकते हैं।
Launch Date – 6 जनवरी
Redmi Note 15 5G अगले महीने भारत और ग्लोबल मार्केट्स में लॉन्च होने जा रहा है। कंपनी ने यह भी घोषणा की है कि इस स्मार्टफोन का एक स्पेशल एडिशन वेरिएंट Redmi Note 15 5G, 108 Master Pixel Edition नाम से पेश किया जाएगा। यह फोन अपने पिछले मॉडल की तुलना में कई बड़े अपग्रेड्स के साथ आ सकता है।
Redmi Note 15 5G में Qualcomm Snapdragon 6 Gen 3 चिपसेट दिए जाने की उम्मीद है। कंपनी का दावा है कि यह चिपसेट GPU परफॉर्मेंस में करीब 10 प्रतिशत की बढ़त, CPU परफॉर्मेंस में 30 प्रतिशत तक का सुधार और 48 महीनों तक लैग-फ्री अनुभव देने में सक्षम होगा।
Launch Date – 8 जनवरी (संभावित)
Oppo Reno 15 सीरीज के जनवरी की शुरुआत में लॉन्च होने की अटकलें हैं। इस सीरीज में Oppo Reno 15, Reno 15 Pro और एक नया Reno 15 Pro mini मॉडल शामिल हो सकता है। इन सभी स्मार्टफोन्स में डिजाइन और AI-आधारित फोटोग्राफी पर खास फोकस देखने को मिलेगा। सभी मॉडल्स में Aerospace-Grade Aluminium फ्रेम मिलने की उम्मीद है। जानकारी के मुताबिक, Reno 15 और Reno 15 Pro को नवंबर में चीन में लॉन्च किया जा चुका है।
Launch Date – फरवरी (संभावित)
फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीजन की शुरुआत Samsung Galaxy S26 सीरीज से होने की संभावना है। पहले ऐसी खबरें थीं कि कंपनी Galaxy S26 Pro और Galaxy S26 Edge को स्टैंडर्ड और Plus वेरिएंट्स की जगह पेश करेगी, लेकिन Galaxy S25 Edge की कमजोर बिक्री के कारण यह योजना कैंसिल हो गई है। अब Galaxy S26 सीरीज में Galaxy S26, Galaxy S26+ और Galaxy S26 Ultra शामिल होने की उम्मीद है।
Samsung की इस नई फ्लैगशिप सीरीज में कैमरा सुधार और AI-आधारित फीचर्स पर खास ध्यान दिया जा सकता है। Galaxy S26 Ultra में एक बार फिर 200MP का मेन कैमरा मिलने की चर्चा है। परफॉर्मेंस के लिए Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट और कुछ क्षेत्रों में Samsung का Exynos 2600 प्रोसेसर दिया जा सकता है।
Launch Date – अगस्त (संभावित)
Google Pixel 11 सीरीज को भी 2026 की दूसरी छमाही में, संभावित तौर पर अगस्त के आसपास लॉन्च किया जा सकता है। पिछले वर्षों की तरह Pixel 11, Pixel 11 Pro और Pixel 11 Pro XL मॉडल्स के आने की उम्मीद है। इसके साथ एक नया Pixel Fold भी पेश किया जा सकता है। Google का फोकस इस बार भी AI इंटीग्रेशन और कंप्यूटेशनल फोटोग्राफी पर रहने की संभावना है। Pixel 11 सीरीज में अगली पीढ़ी का Tensor चिप और नया MediaTek मॉडेम दिया जा सकता है, जिससे यूजर एक्सपीरियंस और बेहतर हो सके।
Launch Date – सितंबर (संभावित)
iPhone 18 सीरीज 2026 की सबसे बड़ी लॉन्चिंग में से एक मानी जा रही है, भले ही इसके आने में अभी समय हो। खबरों के मुताबिक, Apple इस बार अपने लाइनअप में बड़ा बदलाव कर सकता है और स्टैंडर्ड मॉडल को लॉन्च नहीं किया जाएगा। ऐसे में सितंबर में iPhone 18 Pro, iPhone 18 Pro Max और iPhone Air के नए वर्जन को पेश किया जा सकता है।
Apple की अगली जनरेशन की iPhone 18 सीरीज में और भी दमदार चिपसेट और बेहतर कैमरा सिस्टम देखने को मिल सकता है। लीक्स के अनुसार, इसमें नया A20 Bionic चिप दिया जा सकता है, जो बेहतर परफॉर्मेंस के साथ ऑन-डिवाइस AI क्षमताओं को भी मजबूत करेगा।
यह भी पढ़ें: ‘पंचायत’ और ‘दुपहिया’ छोड़िये, कॉमेडी की बादशाह है 5 एपिसोड वाली ये सीरीज, IMDb रेटिंग 9 के पार