2023 का साल स्मार्टफोन्स को पसंद करने वालों के लिए बेहतरीन रहा है। इस साल में कई दमदार और गजब के स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया गया है। हालांकि बढ़िया बात यह है कि साल अभी तक खत्म नहीं हुआ है, यानि अभी बहुत से स्मार्टफोन्स को इस साल में लॉन्च किया जाने वाला है। आज हम आपके लिए कुछ स्मार्टफोन्स की लिस्ट लेकर आए हैं। यह स्मार्टफोन May 2023 में लॉन्च होने वाले हैं। इनके फीचर आपको दीवाना बना सकते हैं, साथ ही इनका डिजाइन भी आपको लुभा सकता है। आइए जानते है कि आखिर कौन कौन से फोन्स लॉन्च होने जा रहे हैं।
इस फोन में एक 5.8-इंच की कवर डिस्प्ले मिल रही है, इसके अलावा आपको बता देते है कि यह एक 7.6-इंच की Foldable डिस्प्ले से लैस है।
यहाँ आपको बता देते है कि Google Pixel Fold में आपको Google Tensor G2 चिपसेट मिलने वाला है। इतना ही नहीं इस फोन की कीमत की बात करें तो यह लगभग 1,40,000 रुपये के आसपास की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।
इस फोन में आपको एक 6.1-इंच की OLED डिस्प्ले मिलने वाली है, जो HDR और 90Hz रिफ्रेश रेट पर आने वाली है। इस फोन में भी आपको Tensor G2 प्रोसेसर मिलने वाला है। इस फोन को एंड्रॉयड 13 पर लॉन्च किया जा सकता है।
इतना ही नहीं, इस फोन में आपको एक 4500mAh की बैटरी मिलने वाली है, जो 18W की फास्ट चार्जिंग से लैस है। इस फोन में आपको एक डुअल कैमरा सेटअप मिलने वाला है, जो 64MP के प्राइमेरी मकार्य और एक 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा से लैस है। इस फोन में आपको एक 8MP का सेल्फ़ी कैमरा मिल रहा है।
OnePlus Nord 3 में आपको एक 6.72-इंच की AMOLED स्क्रीन मिल रही है, जो 1080×2400 पिक्सेल के साथ आती है। फोन में आपको Dimensity 9000 प्रोसेसर मिल रहा है, इसके अलावा इस फोन में आपको एंड्रॉयड 13 का सपोर्ट मिलने वाला है। इस फोन में आपको एक 5000mAh की बैटरी मिलने वाली है।
फोन में आपको एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलने वाला है, इसमें आपको एक 50MP का प्राइमेरी कैमरा और दो आने सेन्सर मिलने वाले हैं। इतना ही नहीं, इस फोन में आपको एक 16MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलने वाला है।
यह स्मार्टफोन भी May 2023 में लॉन्च होने वाला है। इस फोन में आपको MediaTek Dimensity 7000 प्रोसेसर मिल रहा है। इसके अलावा फोन में आपको एक 5000mAh की बैटरी मिल रही है, जो 67W की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। फोन में आपको एक 108MP का कैमरा मिलने वाला है।
Realme 11 Pro Plus स्मार्टफोन में भी आपको Dimensity 7000 प्रोसेसर मिलने वाला है। इसके अलावा इस फोन में आपको एक 5000mAh की बैटरी मिलने वाली है। फोन में आपको दो अलग अलग वैरिएन्ट मिलने वाले हैं, यानि एक में आपको 80W की फास्ट चार्जिंग मिलेगी, वहीं दूसरे में आपको 100W की फास्ट चार्जिंग मिलने वाली है।
इस स्मार्टफोन में आपको एक 200MP का प्राइमेरी कैमरा मिलने वाला है, इसके अलावा फोन में आपको एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और एक 2MP का अन्य सेन्सर भी मिलने वाला है।