हम सभी जानते हैं कि अब बस कुछ ही समय बचा है, जब फोल्डेबल फोंस की एक बड़ी वॉर शुरू होने वाली है। हमने भारतीय बाजार में टेलीकॉम वॉर को काफी करीब से देखा है लेकिन अब बस कुछ ही समय में दुनिया इस बात की गवाह होने वाली है। सभी देखने वाले हैं ककी लगभग सभी बड़ी स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी अपने फोल्डेबल फोंस को बाजार में लाने वाली हैं। आज हम भी इसी बारे में चर्चा करने वाले हैं। आज हम आपको बताने वाले हैं टॉप 5 आगामी फोल्डेबल फोंस के बारे में, इनमें से कुछ के बारे में आप पहले सुन चुके होंगे, आपने सैमसंग गैलेक्सी X मोबाइल फोन के बारे में जरुर सुन रखा होगा। इस मोबाइल फोन को लेकर पिछले लम्बे समय से चर्चा चल रही है। हालाँकि अभी तक इसे लॉन्च नहीं किया गया है, लेकिन अब ऐसा माना जा रहा है कि इस मोबाइल फोन को 2019 में लॉन्च किया जा सकता है।
अगर हम इस लिस्ट की चर्चा करें तो हमने इसे कुछ ऐसे स्मार्टफोंस को शामिल किया है, जिनके बारे में पिछले कुछ समय से चर्चा चल रही है। आपको बता देते हैं कि इस लिस्ट में आपको Samsung Galaxy X मोबाइल फोन देखने को मिलने वाला है। इसके अलावा आपको इसमें मोटोरोला की ओर से जल्द लाया जाने वाला Motorola Razr Reboot मोबाइल फोन भी देखने को मिलने वाला है। हालाँकि इसके अलावा इस लिस्ट में LG, Xiaomi और Huawei भी शामिल हैं। आइये अब जानते हैं इन स्मार्टफोंस के बारे में…
अगर हम पिछले साल की बात करें तो सैमसंग की डेवलपर कांफ्रेंस में सैमसंग ने अपने Samsung Galaxy X मोबाइल फोन को लेकर कुछ आईडिया सभी को जरुर दे दिया था। इसके अलावा इसे इसके बाद CES 2019 में भी दिखाया गया था, लेकिन अभी भी इसे लॉन्च नहीं किया गया है, ऐसा माना जा रहा है कि इस मोबाइल फोन पर अभी भी कुछ काम किया जा रहा है। जिसके कारण इसके लॉन्च में इतना विलम्ब हो रहा है। हालाँकि इसके बाद सैमसंग ने अपने अनपैक्ड इवेंट में भी अपने Samsung Galaxy X मोबाइल फोन के बारे में एक विडियो के माध्यम से कुछ जानकारी दी थी।
इसका मतलब है कि ऐसा हो सकता है कि आने वाले समय में यह मोबाइल फोन हकीक़त का रूप ले ले। हालाँकि आप जानते ही हैं कि इसके बारे में चर्चा चलते हुए लगभग 2 साल हो गए हैं लेकिन Samsung Galaxy X मोबाइल फोन अभी तक एक मूर्त रूप नहीं ले पाया है। अब देखना होगा कि आखिर इसे 2019 में भी लॉन्च किया जाता है या नहीं।
जैसा कि हम पिछले कुछ समय से सैमसंग के फोल्डेबल फोन के बारे में सुनते आये हैं, वैसा ही हम मोटोरोला के इस मोबाइल फोन के बारे में भी सुनते आ रहे हैं। अभी कुछ समय पहले ऐसा सामने आया था कि मोटोरोला की ओर से भी एक फोल्डेबल फोन पर काम किया जा रहा है। यहाँ ऐसा कहा जाना शुरू हो गया था कि मोटोरोला अपने आइकोनिक मोटोरोला Razr ब्रांडिंग के तहत इस मोबाइल फोन को लॉन्च करने वाला है। यह एक फ्लिप फोन होने वाला है, हालाँकि जब आप इसे ओपन करते हैं तो आपको एक फुल फोल्डेबल स्क्रीन मिलती है, जिसे आप देख सकते हैं।
यह मोबाइल फोन 2017 से चर्चा में चल रहा है लेकिन अभी तक इसे भी मूर्त रूप या हकीक़त नहीं मिली है, अभी तक इसे लेकर लीक और अफवाहों का ही सिलसिला चल रहा है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि 2019 में इसे लॉन्च किया जा सकता है। हालाँकि इसमें भी आधिकारिक तौर पर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। अब देखना होगा कि आखिर इसे 2019 में भी लॉन्च किया जाता है कि इस बार भी यह एल लीक के तौर पर ही प्रकाशित होता है।
LG कोई देखे तो यह भी सैमसंग से पीछे किसी भी तरह से नहीं कही जा सकती है। आपको बता देते हैं कि सैमसंग की तरह ही LG भी फोल्डेबल स्क्रीन टेक को निर्मित करने में सक्षम है। काफी समय से इस दिशा में कंपनी की ओर से काम भी किया जा रहा है। इसके अलावा मात्र स्मार्टफोंस ही नहीं कंपनी की ओर से टीवी और अन्य डिवाइस भी निर्मित किये जा रहे हैं। हालाँकि इस बारे में जानकारी सामने आ चुकी है कि LG की ओर से भी एक फोल्डेबल फोन पर काम किया जा रहा है लेकिन इस मोबाइल फोन के बारे में अभी तक ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।
भारत में Xiaomi एक सबसे बड़ी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी के तौर पर पिछले लगभग 3 सालों में उभरी है। ऐसा भी कहा जा सकता है कि कंपनी भारतीय स्मार्टफोन बाजार पर पूरी तरह से कब्ज़ा कर चुकी है। ऐसा कहा जा रहा है कि कंपनी की ओर से एक फोल्डेबल फोन लॉन्च किया जा सकता है, इसपर काम भी किया जा रहा है। यह मोबाइल फोन Xiaomi MIX Flex हो सकता है, इस मोबाइल फोन को लेकर ऐसा भी सामने आ रहा है कि इसका प्रोटोटाइप भी देखा जा चुका है।
ऐसा भी कहा जा रहा है कि इस मोबाइल फोन को एक टैबलेट फॉर्म में देखा जा सकता है। इस मोबाइल फोन के दोनों ही साइड को फोल्ड किया जा सकता है। अर्थात् यह फोन इतना बड़ा होने वाला है, कि इसे आप दो भागों से फोल्ड करके बीच वाले भाग को एक छोटे स्मार्टफोन के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं, और अगर आप इन फोल्ड किये गए भागों को फिर से अलग कर देते हैं तो आपको बता देते हैं कि यह एक बड़े टैबलेट का रूप ले लेता है।
Huawei की ओर से कंपनी की CEO पिछले साल ही इस बात की घोषणा कर चुके हैं कि कंपनी एक फ्लेक्सिबल फोन के प्रोटोटाइप पर काम कर रही है। इसका मतलब है कि Huawei भी इस दिशा में पीछे नहीं है। इसके बाद ऐसा भी सामने आया है कि और Huawei की ओर से एक पेटेंट डायग्राम भी प्रदर्शित किया गया है, जो इस मोबाइल फोन के अस्तित्त्व की बात कहता है। अब देखना होगा कि आखिर Huawei की ओर से भी यह मोबाइल फोन कब तक बाज़ार में आता है।