अगर आप Rs 5,000 तक की कीमत के अंदर सबसे सस्ते 4जी मोबाइल फोंस की खोज कर रहे हैं, तो आज हम आपको भारत में मिलने वाले टॉप 10 एंड्राइड स्मार्टफोंस के अलावा टॉप मोबाइल फोंस के बारे में भी बताने वाले हैं। इस लिस्ट में हमने Rs 5,000 में आने वाले टॉप 10 मोबाइल फोंस को शामिल किया है, जो आपको कहीं न कहीं बहुत अधिक पसंद आयेंगे, इसके अलावा परफॉरमेंस, कैमरा और डिस्प्ले के अलावा यह डिवाइस अच्छे खास डिजाईन से भी लैस हैं।
अब जैसा कि हम जानते हैं कि इस कीमत में भारत में ऐसे बहुत से स्मार्टफोंस हैं, जो रौशनी में आने की तलाश देख रहे हैं, इसका मतलब है कि इस श्रेणी में यानी Rs 5,000 और उसके अंदर और इसके कुछ ऊपर आने वाले स्मार्टफोंस का बाजार भारत में काफी बड़ा है, इस लिस्ट में आपको सबसे पहले Xiaomi मिल जाएगा, इसके अलावा आपको इस श्रेणी में nokia मिल जाएगा, इसी श्रेणी में कई अन्य कंपनियां जैसे lava, intex और tenor भी शामिल है, इसके अलावा सैमसंग और अन्य कई बड़ी कंपनियों के स्मार्टफोंस को भी इस लिस्ट में शामिल किया गया है। अब आप इतने ज्यादा स्मार्टफोंस को देखकर वाकई दंग रह जाने वाले हैं, और इस बारे में विचार करने पर मजबूर हो जाने वाले हैं कि आखिर आप किस डिवाइस को अपने अगले डिवाइस के तौर पर इस कीमत में ले सकते हैं। आइये आपकी इस समस्या का समाधान करते हैं, और जानते हैं Rs 5,000 की कीमत में आने वाले सबसे सस्ते 4जी मोबाइल फोंस के बारे में।
नोकिया 1 एक एंड्राइड Oreo ( Go Edition) के साथ लॉन्च किया गया एक सस्ता 4जी मोबाइल फोन है, इस मोबाइल फोन को 1GB की रैम और मीडियाटेक के प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है। यह एक लाइटवेट एंड्राइड OS पर चलने वाला फोन है। हालाँकि इस डिवाइस को हमने इस लिस्ट में इसलिए शामिल किया है, क्योंकि यह लैग आदि के मामले में ज्यादा बेहतर है। इसके साथ आपको कुछ चेंज करने योग्य कवर्स भी दिए जा रहे हैं।
इस मोबाइल फोन को अमेज़न इंडिया की एक पहल के तौर पर लॉन्च किया गया था, इस फोन के साथ यूजर्स को वह सब मिल रहा है जो उसे चाहिए। Rs 5,000 के अंदर 10.or D2 को एक बढ़िया फोन कहा जा सकता है। यह स्टॉक एंड्राइड के साथ लॉन्च किया गया है। इसके अलावा इसमें 4G सपोर्ट के साथ साथ 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली डिस्प्ले भी मौजूद है।
इस मोबाइल फोन को भी एंड्राइड Oreo (Go Edition) के साथ लॉन्च किया गया है, इस मोबाइल फोन को 1GB की रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ 1.1GHz वाले मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है। इस बजट में यह मोबाइल फोन एक सस्ता 4जी मोबाइल डिवाइस है।
हालाँकि यह एक फीचर फोन है, लेकिन फिर भी हमने जियोफोन को इस लिस्ट में शामिल किया है। इस फोन में आपको अब कुछ इंस्टेंट मैसेजिंग एप्स जैसे फेसबुक और व्हाट्सऐप का सपोर्ट मिल रहा है, इसके अलावा आपको इसमें जियो के कुछ अन्य एप्स का सपोर्ट भी मिल रहा है।
जोलो एरा HD स्मार्टफ़ोन कंपनी की एरा लाइनअप का एक सस्ता 4जी स्मार्टफ़ोन है और बता दें कि कंपनी ने इसे इस साल जुलाई ने लॉन्च किया था। इस स्मार्टफ़ोन की सबसे बड़ी ख़ास बात इस स्मार्टफ़ोन की 720×1280 पिक्सेल का IPS डिस्प्ले है। जिसकी पिक्सेल डेंसिटी 294ppi है। इसके साथ ही बता दें कि यह ड्यूल-सिम सपोर्ट करने वाला स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप पर चलता है। जैसा कि हमें ज़ोलो एरा में देखा था, ज़ोलो एरा HD में ही 8 मेगापिक्सेल का ऑटोफोकस के साथ रियर कैमरा जो LED फ़्लैश से भी लैस है, और 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मिल रहा है। स्मार्टफ़ोन क्वाड-कोर स्प्रेडट्रम SC7713G प्रोसेसर से लैस है जो 1.2GHz की स्पीड देता है, इसके अलावा स्मार्टफ़ोन में 1GB की रैम और mali 400 MP GPU दिया गया है।
स्पेक्स की बात करें तो डिवाइस में 5.99 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है जो कि 18:9 एस्पेक्ट रेश्यो वाली फुल विडियो डिस्प्ले है और इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 83% है तथा इसका रेज़ोल्यूशन 720*1440 है। डिवाइस एंड्राइड 8.1 ओरियो पर आधारित XOS 3.3 पर काम करता है और मीडियाटेक 6739 क्वैड कोर 64 बिट प्रोसेसर तथा GPU-IMG पॉवर VR GE8100 से लैस है। डिवाइस को वेरिएन्ट्स में लॉन्च किया गया है, इसके एक वेरिएंट में 2GB रैम और 16GB स्टोरेज मौजूद है तथा दूसरे वेरिएन्ट में 3GB रैम और 32GB स्टोरेज मौजूद है। और इसकी कीमत क्रमश: 5,999 रूपये और 6,999 रूपये है। डिवाइस में डुअल नेनो सिम और एक माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है जिसके ज़रिए स्टोरेज को 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसके आलवा डिवाइस में 3040mAh की बैटरी मौजूद है।
Micromax Canvas Spark 3 में ड्यूल-सिम के साथ एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप मौजूद है। इसके अलावा इसमें 5.5-इंच की HD 720×1280 पिक्सेल की IPS डिस्प्ले और गोरिला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन मिल रहा है। स्मार्टफ़ोन में 1.3GHz का क्वाड-कोर प्रोसेसर मौजूद है। साथ ही इसमें आपको 1GB की रैम भी मिल रही है। फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफ़ोन में 8 मेगापिक्सेल का रियर ऑटोफोकस कैमरा और 5 मेगापिक्सेल का फिक्स्ड फोकस फ्रंट फेसिंग कैमरा मिल रहा है। इसमें आपको 2500mAh क्षमता की बैटरी मिलर रही है। साथ ही बता दें कि फ़ोन में आपको 8GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 32GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं। फ़ोन में आपको पहले से कुछ ऐप्स इसमें मिल रहे हैं जैसे: हाइक, OLX, स्काइप और गाना।
इस लिस्ट में एक और इनफोकस फोन को जगह दी गई है, आपको बता देते हैं कि इस डिवाइस को बिंगो 10 नाम से लॉन्च किया गया था, और यह एक अफोर्डेबल मोबाइल फोन है जो एंड्राइड मार्शमैलो के साथ आता है। इस मोबाइल फोन में आपको क्वाड-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर, 1GB की रैम और 8GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इस स्टोरेज को आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 64GB तक बढ़ा सकते हैं। आपको बता दें कि फोन में एक 5-मेगापिक्सल का एक रियर और इतना ही एक फ्रंट कैमरा मिल रहा है।
असुस ज़ेनफोन गो 4.5, असुस की ओर से लॉन्च किया गया एक सस्ता 4जी मोबाइल फोन है, जिसे एक बढ़िया डिवाइस Rs 5,000 की कीमत में अंदर कहा जा सकता है, इस फोन में आपको एक 4.5-इंच की डिस्प्ले मिल रही है, जो 854×480 पिक्सल के साथ आती है। फोन के रियर पैनल पर आपको एक 5-मेगापिक्सल का कैमरा मिल रहा है, जो LED फ़्लैश और ऑटोफोकस के साथ आता है। इस फोन में 8GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे आप 64GB तक बढ़ा सकते हैं।
अगर हम माइक्रोमैक्स कैनवास स्पार्क 3 की चर्चा करें तो स्पार्क 2 इसका तक छोटा वर्जन है, इस मोबाइल फोन को एक 5-इंच की 854×480 पिक्सल वाली डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है, इसके अलावा इसमें एक 1.3GHz का एक क्वाड-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर दिया गया है, इसके अलावा यह एंड्राइड 5.1 पर काम करता है। फोन में एक 768MB की रैम मिल रही है, इसके अलावा इसमें आपको 4GB की इंटरनल स्टोरेज भी मिल रही है। इस स्टोरेज को आप बढ़ा भी सकते हैं. फोन में एक 1800mAh क्षमता की बैटरी भी दी गई है।