इंडिया में मौजूद सबसे अच्छे कैमरा स्मार्टफोन

Updated on 20-Nov-2018
HIGHLIGHTS

अगर आप एक बढ़िया कैमरा फोन को लेकर बाजार की ख़ाक छान चुके हैं लेकिन आपको एक बढ़िया कैमरा वाला फोन नहीं मिल पा रहा तो आज हम आपको ऐसे कुछ बढ़िया स्मार्टफोंस के बारे में बताने वाले हैं, जो सबसे बढ़िया कैमरा के साथ आते हैं।

आजकल बाजार में ग्रेट कैमरा स्मार्टफोंस की अम्बार लगा हुआ है, आपको बाजार में अनगिनत स्मार्टफोंस मिल जाने वाले हैं, जो बेस्ट कैमरा के साथ आते हैं। हालाँकि यहाँ सवाल उठता है कि आखिर आपको कौन सा बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन अपने लिए लेना चाहिए? यहाँ हम आपको 2018 के कुछ बेस्ट कैमरा स्मार्टफोंस के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप अपने अगले फोन के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं, हालाँकि इन्हें बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन की श्रेणी में सबसे अच्छे फोंस कहा जा सकता है। इन मोबाइल फोंस में आपको बेस्ट कैमरा मिल रहा है, या ऐसा भी कह सकते हैं कि यह लिस्ट बेस्ट कैमरा स्मार्टफोंस की है। अगर आप इन बेस्ट कैमरा मोबाइल्स को लेते हैं तो आपको बेस्ट इमेज क्वालिटी के साथ बेस्ट सेंसर भी मिलने वाले हैं। अब बिलकुल भी देरी न करते हुए चलिए आपको बताते हैं कि आखिर बाजार में टॉप 10 बेस्ट कैमरा मोबाइल फोंस कौन से हैं। तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं इनके बारे में…

गूगल पिक्सेल 3XL

आजकल के दिनों की बात करें तो Google Pixel 3 XL मोबाइल फोन को सबसे अच्छा कैमरा फोन कहा जा सकता है। इस मोबाइल फोन के कैमरा को इस समय सबसे बढ़िया कहा जा सकता है, क्योंकि इसने कहीं न कहीं iPhone के कैमरा को कुछ हद तक पछाड़ दिया है। Google Pixel 3 और Google Pixel 3 XL स्मार्टफोंस को बाजार में इस समय सबसे बेस्ट एंड्राइड कैमरा स्मार्टफोन कहा जा सकता है। 

iPhone XS Max

iPhone XS Max में एप्पल की ओर से एक नया सेंसर इस्तेमाल किया गया है, जो आपको तस्वीरों को कुछ अलग ही रूप प्रदान करने में सक्षम है। इस फोन में अगर आप डेप्थ कण्ट्रोल मोड को देखें तो आपको इसे देखकर किसी प्रोफेशनल कैमरा की याद आ जाने वाली है, क्योंकि आप इस फोन के कैमरा से बेस्ट इमेजेज ले सकते हैं, इस श्रेणी में iPhone XS Max को भी एक शानदार बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन कहा जा सकता है। 

Huawei P20 Pro

Huawei P20 Pro मोबाइल फोन को ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया गया है। इस मोबाइल फोन यानी Huawei P20 Pro मोबाइल फोन के कैमरा को Leica के साथ साझेदारी करके निर्मित किया गया है। इसके कारण ही Huawei के इस बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन की कैमरा परफॉरमेंस कुछ ज्यादा ही अमेजिंग कही जा सकती है। इसे निश्चित तौर पर बाजार में मौजूद एक बढ़िया कैमरा मोबाइल फोन कहा जा सकता है। 

Apple iPhone X

जहां हम Google Pixel 2 XL मोबाइल फोन की चर्चा करके इसे एक बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन का नाम दे रहे हैं, तो इस श्रेणी में दूसरा बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन Apple iPhone X ही है। जैसे कि हमने iPhone 8 Plus मोबाइल फोन देखा था, इस मोबाइल फोन में भी आपको एक ड्यूल कैमरा सेटअप मिल रहा है। हालाँकि इस मोबाइल फोन के मुकाबले iPhone X कुछ ज्यादा ही बढ़िया तसवीरें लेता है। 

Samsung Galaxy Note 9

Samsung Galaxy Note 9 मोबाइल फोन में सैमसंग की ओर से एक मोस्ट डिपेंडेबल कैमरा दिया गया है। इसमें आपको एक ड्यूल कैमरा सेटअप मिल रहा है, जो बोकेह ऑफर करता है। इसके अलावा रेगुलर शूटिंग भी इस कैमरा में सबसे शानदार है। नोट 9 मोबाइल फोन में आपको विविड कलर्स और ब्राइट फ्रेम मिल रहे हैं, जो डिटेल्स के ऊपर आपको नजर आ जाने वाले हैं। इसके अलावा लो-लाइट में इस स्मार्टफोन से आप सबसे बेहतर तस्वीरें भी ले सकते हैं। 

Samsung  Galaxy S9+

Samsung Galaxy S9+ स्मार्टफोन में भी आपको एक ड्यूल कैमरा सेटअप मिल रहा है, इस मोबाइल फोन में सैमसंग की ओर से कैमरा अलगो में भी बदलाव किये गए हैं। अब सैमसंग गैलेक्सी एस9+ मोबाइल फोन से आप बेहतर तसवीरें ले सकते हैं। लो लाइट फोटोग्राफी भी इस फोन में ज्यादा बेहतर है। 

LG G7 Plus ThinQ

अगर LG के इस फोन के कैमरा को देखें तो आपको बता देते हैं कि LG V30 के मुकाबले LG G7+ ThinQ में ज्यादा बेहतर कैमरा को शामिल किया गया है। इसमें आपको एक अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया गया है, इसके माध्यम से भी आप लो लाइट में अच्छी तसवीरें ले सकते हैं। 

OnePlus 6T

OnePlus 6T मोबाइल फोन में आपको इसी की पीढ़ी के पिछले स्मार्टफोन के जैसे ही हार्डवेयर मिल रहे हैं। हालाँकि इस बार अलगो में बदलाव करके कैमरा क्षमता को और बेहतर बनाया गया है। आपको इया बार पोर्ट्रेट मोड में स्टूडियो लाइटिंग मिल रही है, जो आपके पोर्ट्रेट को ज्यादा बेहतर फेशियल डिटेल्स देती है। 

Xiaomi Mi A2

Xiaomi Mi A2 इस कीमत में आपको एक बढ़िया स्मार्टफोन ही नहीं कहा जा सकता है लेकिन इसके अलावा इसे एक बेहतर कैमरा वाला स्मार्टफोन यानी बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन भी कहा जा सकता है। इस मोबाइल फोन से आप लो लाइट में भी बढ़िया तस्वीरें ले सकते हैं। इसे Rs 20,000 की कीमत में अंदर एक बढ़िया कैमरा फोन कहा जा सकता है। 

नोकिया 7 प्लस

नोकिया ने अपने फोंस में Zeiss के साथ साझेदारी करके सेंसर शामिल किये हैं। Nokia 7 Plus में भी आपको ऐसे ही लेंस मिल रहे हैं। आप डेलाइट के साथ साथ लो लाइट में भी इस मोबाइल फोन से बेहतर तसवीरें ले सकते हैं।

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :