आज हुवावे की नई फ्लैगशिप सीरीज़ के Mate 20 मॉडल्स को लन्दन में आयोजित इवेंट में लॉन्च किया जा सकता है। लॉन्च से कुछ समय पहले तक भी डिवाइसेज के बारे में लीक्स आने का सिलसिला जारी है। हाल ही में मोबाइल फोन के स्पेक्स और कीमत का खुलासा हुआ था और अब वेबो पराई नई पोस्ट से जानकारी मिली है कि Huawei Mate 20 सीरीज़ को चार मॉडल्स में पेश किया जाएगा।
Huawei इस साल नया स्मार्टफोन Mate 20 Pro पेश कर सकता है जिस पर सबकी नज़र होगी। कहा जा रहा है कि डिवाइस में 6.39 इंच की OLED डिस्प्ले मौजूद होगी जिसका रेज़ोल्यूशन 3120×1440 पिक्सल होगा। इसके अलावा डिवाइस किरिन 980 ओक्टा-कोर CPU से लैस होगा जो TSMC के 7nm प्रोसेस पर निर्मित किया जाएगा और डिवाइस के बैक पर ट्रिपल रियर-कैमरा सेटअप दिया जाएगा। यह स्मार्टफोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आ सकता है। Mate 20 की बात करें तो यह Mate 20 Pro का सस्ता वर्जन होगा जो प्रो मॉडल के मुकाबले कुछ अलग फीचर्स के साथ आएगा।
अपने दो नए फ्लैगशिप स्मार्टफोंस के साथ कंपनी अपना नया गेमिंग-सेंट्रिक Mate 20X स्मार्टफोन भी पेश कर सकती है, जो लिक्विड-कुलिंग तकनीक के साथ आएगा और इसमें 7.21 इंच की FHD+ OLED डिस्प्ले दी जाएगी। इस डिवाइस में कम्पनी का नया किरिन 980 SoC दिया जाएगा। डिवाइस में 4GB, 6GB या 8GB रैम के विकल्प दिए जाएंगे और स्टोरेज की बात करें तो यह 512GB बिल्ट-इन स्टोरेज से लैस होगा। इसके अलावा सीरीज़ में Huawei Mate 20 Pro Porsche Edition भी पेश किया जा सकता है जो किरिन 980 लिक्विड-कूल्ड CPU, 512GB इंटरनल स्टोरेज और 8GB रैम से लैस होगा तथा इस डिवाइस में भी बड़ी AMOLED डिस्प्ले दी जाएगी जिसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा।
Huawei Mate 20 Pro की अनबॉक्सिंग विडियो पहले ही यूट्यूब पर देखी जा चुकी है जिसमें डिवाइस में दी गए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर को देखा जा सकता है। डिवाइस के फ्रंट पर दी गए नौच में सेल्फी कैमरा और 3D फेस स्कैनिंग सेंसर्स मौजूद हो सकते हैं। यह AMOLED डिस्प्ले, 4,200mAh की बैटरी और मुख्य कैमरा में कुछ नए फीचर्स के साथ आ सकता है जिसमें अंडरवॉटर मोड, 5X ऑप्टिकल ज़ूम के लिए सपोर्ट शामिल है।
कीमत की बात करें तो बेस मॉडल की कीमत $800 (लगभग Rs 59,000) हो सकती है और यह $2,000 (लगभग Rs 147,580) तक जा सकती है। अभी डिवाइसेज के ग्लोबल लॉन्च के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन आज के आधिकारिक लॉन्च के बाद अधिक खुलासा हो सकता है।