Jio अपने यूज़र्स को जहां एक ओर किफायती प्रीपेड प्लान्स देता है, वहीं पोस्टपेड सेगमेंट में भी कंपनी ने कई बेहतरीन विकल्प पेश किए हैं. खासतौर पर Jio का 749 रुपए वाला पोस्टपेड प्लान, जो Netflix सब्सक्रिप्शन जैसे प्रीमियम बेनिफिट्स के साथ आता है, और किफायती कीमत में दमदार फायदे देता है. वहीं Airtel का Netflix के साथ आने वाला पोस्टपेड प्लान 1399 रुपए से शुरू होता है. कीमत और सुविधाओं के लिहाज़ से दोनों में क्या अंतर है, आइए विस्तार से समझते हैं.
Jio के इस प्लान में यूज़र्स को 100GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है. डेटा लिमिट खत्म होने के बाद प्रति GB 10 रुपए का अतिरिक्त शुल्क देना होगा. अगर आप Jio के 5G नेटवर्क के लिए एलिजिबल हैं, तो इस प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा की सुविधा भी दी जाती है. इस प्लान की एक खास बात यह है कि इसमें तीन अतिरिक्त सिम जोड़े जा सकते हैं. हर एडिशनल सिम के लिए 150 रुपए मासिक खर्च करना होगा और इसके साथ 5GB डेटा मिलेगा.
अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज़ाना 100 फ्री SMS भी प्लान में शामिल हैं. इसके साथ Netflix Basic का सब्सक्रिप्शन मुफ्त दिया जा रहा है. इतना ही नहीं, यूज़र्स को दो साल के लिए Amazon Prime Lite और 90 दिनों के लिए JioHotstar का फ्री एक्सेस भी मिलता है. इसके अलावा JioTV की सुविधा और Jio Cloud पर 50GB स्टोरेज भी इस प्लान का हिस्सा है.
Airtel का यह पोस्टपेड प्लान उन यूज़र्स के लिए है जो हाई डेटा और प्रीमियम OTT सर्विसेज़ की तलाश में हैं. इसमें भी एक प्राइमरी और तीन अतिरिक्त सिम शामिल हैं और कुल 240GB डेटा दिया जाता है. प्लान में फ्री कॉलिंग और SMS के अलावा Netflix Basic का एक्सेस भी दिया जाता है. इसके साथ छह महीने का Amazon Prime मेंबरशिप और एक साल का JioHotstar मोबाइल एक्सेस भी शामिल है.
इस प्लान की एक और खास बात यह है कि यूज़र्स को Apple TV+ की कंटेंट लाइब्रेरी तक फ्री पहुंच मिलती है. इसके साथ Google One का 100GB क्लाउड स्टोरेज भी मुफ्त दिया जाता है.
अगर आप कम कीमत में OTT सब्सक्रिप्शन के साथ एक अच्छा पोस्टपेड प्लान चाहते हैं, तो Jio का 749 रुपए वाला प्लान काफी वैल्यू फॉर मनी साबित हो सकता है. इसमें Netflix, Amazon Prime, Hotstar, JioTV और क्लाउड स्टोरेज जैसी सुविधाएं मिलती हैं. दूसरी ओर, अगर आपका डेटा यूज़ ज्यादा है और आप एक साथ कई प्रीमियम प्लेटफॉर्म का एक्सेस चाहते हैं, तो Airtel का 1399 रुपए वाला प्लान बेहतर ऑप्शन हो सकता है.
यह भी पढ़ें: अगले महीने के लिए तय हुआ Pixel 10 सीरीज़ का लॉन्च, साथ में आ रहे ये प्रोडक्ट्स, नोट कर लें तारीख