सोनी के आगामी मोबाइल फोन पर आखिर किस तरह की विडियो वॉचिंग है, आपको आप हम इसी बारे में बताने वाले हैं, आपको बता दें कि टिपस्टर Ice Universe ने इसे लेकर एक लीक सभी के सामने रखा है।
खास बातें:
टिपस्टर Ice Universe ने एक मोक डेमो दिया है, जिसमें आप Sony Xperia XZ4 मोबाइल फोन पर विडियो का एक्सपीरियंस ले सकते हैं।
टिपस्टर ने अपने ट्विटर के माध्यम से फोन की स्क्रीन प्रोटेक्टर की फोटो भी शेयर की हैं।
सोनी के आगामी फोन को लेकर इंटरनेट पर जानकारी आना शुरू हो गई हैं। अभी एक सप्ताह पहले ही ऐसा सामने आया है कि Sony Xperia XZ4 मोबाइल फोन को एक 21:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जा सकता है। अब एक नई जानकारी टिपस्टर Ice Universe के माध्यम से सामने आई है। इस नई जानकारी में ऐसा समाने आ रहा है कि यह टिपस्टर स्क्रीन प्रोटेक्टर पर एक डेमो दे रहा है, जिसके द्वारा आपको डिस्प्ले के एक्सपीरियंस के बारे में बता चलने वाला है।
अगर हम अभी हाल ही में सामने आई विडियो की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि यह यूट्यूब पर अभी कुछ समय पहले ही अपलोड की गई है। इस स्क्रीन या ऐसा भी कह सकते हैं कि सोनी के इस आगामी फोन में एक सैंपल विडियो चलाया जा रहा है, और इसकी एक विडियो निर्मित की गई है। यह इसलिए किया गया है कि आप देख पाएं कि आखिर इस सोनी के आगामी फोन की डिस्प्ले आखिर किस तरह की है। हालाँकि इस विडियो से फोन के बारे में कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं मिल रही है।
हालाँकि यह आपको मात्र यूट्यूब पर एक विडियो के तौर पर नजर नहीं आने वाला है, इसके अलावा टिपस्टर ने अपने ट्विटर पर भी इसके बारे में जानकारी साझा की है।