क्या यह है नया मोटो X स्मार्टफ़ोन?

Updated on 04-Nov-2016
HIGHLIGHTS

इस फ़ोन में 5.5-इंच की AMOLED डिस्प्ले मौजूद होगी. एक रिपोर्ट के मुताबिक यह शटरप्रूफ स्मार्टफ़ोन होगा.

मोटोरोला के एक नया स्मार्टफ़ोन की एक तस्वीर ऑनलाइन नज़र आई है. इस तस्वीर को प्रसिद्ध टिपस्टर इवन ब्लास ने ट्विटर पर शेयर किया है. इस तस्वीर में जो फ़ोन नज़र आ रहा है वह बहुत कुछ मोटो X स्टाइल जैसा दिखाई दे रहा है. वैसे बता दें कि, काफी समय से मोटोरोला ने अपनी X सीरीज के तहत कोई नया फ़ोन पेश नहीं किया है.

https://twitter.com/evleaks/status/788256433259380737

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Asus Zenfone Zoom Review in Hindi Video

अभी हाल ही में मोटो X (2016) स्मार्टफ़ोन CCC सर्टिफिकेशन वेबसाइट और कुछ और अन्य बेंचमार्क्स पर नज़र आया था, इनके अनुसार, इस फ़ोन में स्नेपड्रैगन 820 चिपसेट और 4GB की रैम मौजूद है. इस फ़ोन में 5.5-इंच की AMOLED डिस्प्ले मौजूद होगी. एक रिपोर्ट के मुताबिक यह शटरप्रूफ स्मार्टफ़ोन होगा. इसके साथ ही कंपनी इस फ़ोन में मोडुलर फंक्शनेलिटी भी दे सकती है, जो भी हाल ही में मोटो Z सीरीज के साथ पेश की गई है.

वैसे अभी तक मोटो X (2016) के बारे में कोई ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. साथ ही इसके डिज़ाइन के बारे में भी अभी तक कंपनी की तरफ से कुछ भी जानकारी नहीं दी गई है. बता दें कि, मोटो X सीरीज कंपनी का के सफल लाइनअप है.

इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी टैब S3 साल 2017 में हो सकता है लॉन्च

इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी ग्रैंड प्राइम+ अनटूटू पर आया नज़र, 8 मेगापिक्सल कैमरे से लैस

Connect On :