Samsung Galaxy S25 Ultra price
सैमसंग गैलेक्सी S25 अल्ट्रा को इस समय बाजार में उपलब्ध सबसे बेहतरीन फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में से एक कहा जा सकता है. चाहे कैमरा क्वालिटी की बात हो या फिर दमदार प्रोसेसर की, यह डिवाइस हर पहलू में शानदार परफॉर्मेंस देता है. अब सोचिए अगर हम आप से कहें कि आप गैलेक्सी S25 अल्ट्रा को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से भारी डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं तो, जी हां, Amazon इस फोन पर ऐसे जबरदस्तऑफर्स दे रहा है, जिन्हें आप बिल्कुल मिस नहीं करना चाहेंगे.
Flipkart पर सैमसंग गैलेक्सी S25 अल्ट्रा का 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वाला वेरिएंट भारत में 1,29,999 रुपए की असली कीमत के बजाय सिर्फ 1,07,899 रुपए में उपलब्ध है. इसके अलावा HDFC बैंक, Federal बैंक जैसे कुछ चुनिंदा बैंक कार्ड्स से खरीदारी करने पर आप 1500 रुपए तक का अतिरिक्त डिस्काउंट भी प्राप्त कर सकते हैं. यह फोन चार कलर ऑप्शंस: टाइटेनियम ब्लैक, टाइटेनियम ग्रे, टाइटेनियम सिल्वरब्लू और टाइटेनियम व्हाइटसिल्वर में आता है, लेकिन हर कलर के लिए अलग ऑफर है.
अगर आप एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो इस फोन का स्पेक शीट आपको आसानी से इसे खरीदने के लिए राज़ी कर देगा. सैमसंग गैलेक्सी S25 अल्ट्रा में 6.9-इंच का डायनामिक LTPO AMOLED 2X डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. यह फोन Android 15 OS पर चलता है और इसमें 7 मेजर एंड्रॉइड अपग्रेड्स का सपोर्ट है. इसमें पावरफुल स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर, 12GB रैम और 1024GB तक इंटरनल स्टोरेज दिया गया है.
कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें क्वाड रियर कैमरा दिया गया है, जिसमें 200MP का प्राइमरी सेंसर, 50MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर, 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 10MP का टेलीफोटो सेंसर शामिल है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 12MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. पावर के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 45W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.
यह भी पढ़ें: 7000mAh से भी बड़ी बैटरी के साथ आते हैं ये 5 दमदार फोन, कीमत भी कम, 5वें नंबर वाला सबसे सस्ता!