वर्तमान समय में स्मार्टफोन बाज़ार में हर कुछ समय के अन्दर नए स्मार्टफोंस पेश किए जाते हैं जो हर कीमत में कई अलग-अलग स्पेक्स और फीचर्स के साथ आते हैं। हर यूज़र की ज़रूरत और बजट के अनुसार बाज़ार में विकल्प मौजूद हैं। आज हमने एक लिस्ट तैयार की है जिसमें एस स्मार्टफोंस को शामिल किया गया है जो 7,000 रूपये की कीमत के अन्दर आते हैं। इस लिस्ट में लेटेस्ट ऐसे स्मार्टफोंस को शामिल किया गया है जो कम कीमत में बढ़िया स्पेक्स के साथ आते हैं।
Redmi 6A में 5.45 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। डिवाइस के बैक पर 13MP का रियर कैमरा और फ्रंट पर 5MP का सिंगल कैमरा दिया गया है। कंपनी ने इस बजट फोन में बेहतर विडियो क्वालिटी के लिए EIS को शामिल किया है। डिवाइस के फ्रंट पर AI द्वारा संचालित पोर्ट्रेट मोड मौजूद है।
यह फोन गूगल के एंड्राइड 8.1 ओरियो के साथ कंपनी के MIUI 9.6 पर काम करता है और 3,000mAh की बैटरी से लैस है। Redmi 6A को फेस अनलॉक फ़ीचर दिया गया है और डिवाइस को मी बैंड और स्मार्ट अनलॉक से अनलॉक करने का विकल्प भी शामिल किया गया है। Redmi 6A 12 nm FinFET के साथ हेलियो A22 प्रोसेसर से लैस है जिसकी क्लोक स्पीड 2.0 Ghz है। फोन में दो सिम स्लॉट्स के अलवा डेडिकेटेड माइक्रो SD स्लॉट भी दिया गया है। Redmi 6A डुअल VoLTE और डुअल स्टैंडबाय सपोर्ट करता है।
Redmi 6A के 2GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज को 5,999 रूपये की कीमत में पेश किया गया है, यह शुरुआती दो महीनों के लिए आरंभिक कीमत है और भविष्य में बदल भी सकता है। इसके अलावा 2GB रैम और 32GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत भी पहले दो महीनो के लिए 6,999 रूपये रखी गई है।
Samsung Galaxy J2 Core भारत में Rs 6,190 की कीमत में उपलब्ध है। अगर हम Galaxy J2 Core स्मार्टफोन के स्पेक्स की बात करें तो आपको बता देते हैं कि इस डिवाइस में आपको एक 5-इंच की TFT स्क्रीन मिल रही है, जो 540×960 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आती है। स्मार्टफोन में एक्सीनोस 7570 प्रोसेसर 1GB रैम के साथ आपको मिल रहा है। इसके अलावा फोन में 8GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में आपको एक 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिल रहा है, साथ ही इसमें सेल्फी आदि के लिए आपको एक 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। इस कैमरा से आप विडियो चैट आदि कर सकते हैं। आपको बता दें कि इस डिवाइस में आपको एक 2600mAh क्षमता की बैटरी भी मिल रही है, जो ऐसे डिवाइस के लिए एक प्लस पॉइंट कहा जा सकता है। स्मार्टफोन के कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में आपको वाई-फाई 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 4.2, USB 2.0 और GPS के अलावा GLONASS की सपोर्ट भी मिल रही है।
Infinix Smart 2 की कीमत 5,999 रूपये से शुरू होती है। इस स्मार्टफोन को कंपनी ने 18:9 एस्पेक्ट रेश्यो वाली डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया है। स्पेक्स की बात करें तो डिवाइस में 5.99 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है जो कि 18:9 एस्पेक्ट रेश्यो वाली फुल विडियो डिस्प्ले है और इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 83% है तथा इसका रेज़ोल्यूशन 720*1440 है। डिवाइस एंड्राइड 8.1 ओरियो पर आधारित XOS 3.3 पर काम करता है और मीडियाटेक 6739 क्वैड कोर 64 बिट प्रोसेसर तथा GPU-IMG पॉवर VR GE8100 से लैस है।
डिवाइस को वेरिएन्ट्स में लॉन्च किया गया है, इसके एक वेरिएंट में 2GB रैम और 16GB स्टोरेज मौजूद है तथा दूसरे वेरिएन्ट में 3GB रैम और 32GB स्टोरेज मौजूद है। और इसकी कीमत क्रमश: 5,999 रूपये और 6,999 रूपये है। डिवाइस में डुअल नेनो सिम और एक माइक्रो एस डी कार्ड स्लॉट दिया गया है जिसके ज़रिए स्टोरेज को 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसके आलवा डिवाइस में 3040mAh की बैटरी मौजूद है।
कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो डिवाइस के रियर पर 13 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है जो (f2.0) PDAF, Dual LED फ़्लैश के साथ आता है और रियर कैमरा में HDR, ब्यूटी, नाईट और पनोरमा मोड्स को शामिल किया गया है। इसके अलावा, डिवाइस के फ्रंट पर 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जिसका अपर्चर f2.0 है और यह डुअल LED फ़्लैश, बोकेह सेल्फी, ब्यूटी और वाइडसेल्फी जैसे मोड्स के साथ आता है।
Nokia 2.1 को मात्र Rs 6,999 की कीमत में कई रंगों जैसे ब्लू/कॉपर, ब्लू/सिल्वर, और ग्रे/सिल्वर में ख़रीदा जा सकता है। Nokia 2.1 को एंड्राइड Go स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च किया गया है। Nokia 2.1 में 5.5 इंच की HD डिस्प्ले शामिल की गई है जिसका रेज़ोल्यूशन 1280 x 720 पिक्सल है और इसका एस्पेक्ट रेश्यो 16:9 है तथा इसे एंटी-FP कोटिंग भी दी गई है। स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर और 1GB रैम से लैस है।
ऑप्टिक्स की बात करें तो इस एंट्री लेवल फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जो ऑटो फोकस और LED फ़्लैश के साथ आता है, इसके अलावा डिवाइस के फ्रंट पर 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। डिवाइस में 8GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रो SD कार्ड के ज़रिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। इस डिवाइस में 4,000mAh की बैटरी मौजूद है जो 2 दिन की बैटरी लाइफ ऑफर करती है।
इस डिवाइस की शुरुआती कीमत Rs 5,999 है, और इसके दूसरे वैरिएंट की कीमत Rs 6,999 है। अगर इस स्मार्टफोन के स्पेक्स की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इस डिवाइस में एक 3,000mAh की बैटरी भी दी गई है। यह स्नैपड्रैगन 425 क्वाड कोर प्रोसेसर से भी लैस है। यह फ़ोन 5-इंच की HD डिस्प्ले से लैस है और इसमें मैटेलिक मैट फिनिश दी गई है।
कैमरा पर नज़र डालें तो Xiaomi Redmi 5A 13MP के रियर कैमरे के साथ आता है। यह कैमरा PDAF फीचर से लैस है। इस फ़ोन में डुअल सिम स्लॉट मौजूद है। साथ ही यह डेडिकेटेड माइक्रोएसडी स्लॉट के साथ आता है। इसमें 5MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है।
Nokia 2 में मौजूद फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 5 इंच की 720p HD डिस्प्ले मौजूद है और यह डिवाइस क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 212 चिपसेट से लैस है। क्वॉलकॉम का कहना है कि यह एंट्री-लेवल चिपसेट 4G LTE कनेक्टिविटी लेकर आता है और अच्छी बैटरी लाइफ ऑफर करता है। यह स्मार्टफोन 1GB रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है जिसे SD कार्ड द्वारा बढ़ाया जा सकता है।
कैमरे की बात करें तो, इस डिवाइस में 8MP का प्राइमरी कैमरा और 5MP का सेकेंडरी कैमरा मौजूद है। अन्य Nokia स्मार्टफोंस की तरह यह भी स्टॉक एक्सपीरियंस के साथ एंड्राइड नूगा पर चलता है और आने वाले महीनों में इसे एंड्राइड 8.0 ओरियो पर अपग्रेड कर दिया जाएगा। इस बजट स्मार्टफोन में गूगल असिस्टेंट को शामिल भी शामिल किया गया है। यह पहला बजट स्मार्टफोन है जो गूगल असिस्टेंट के साथ आता है। Nokia 2 स्मार्टफोन में 4100mAh की बैटरी दी गई है और कंपनी दावा करती है कि यह दो दिन चल सकती है।
Samsung galaxy J2 स्मार्टफोन 1.3GHz क्वैड-कोर एक्सिनोस प्रोसेसर से लैस है और इस डिवाइस में 1GB रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद है। इसके स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड द्वारा 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. इस डिवाइस में 4.7 इंच की सुपर AMOLED qHD (540 x 960p) डिस्प्ले मौजूद है। इसके बैक पर 5MP का रियर कैमरा मौजूद है जो फ़्लैश के साथ आता है और सेल्फी के लिए इस हैंडसेट में 2MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है। यह डिवाइस में 2000mAh की बैटरी के साथ आता है।
Samsung galaxy J2 (2017) में फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद नहीं है. यह 4G इनेबल डिवाइस डुअल-सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी के लिए यह फोन Wi-Fi, ब्लूटूथ v4.1, GPS, माइक्रो USB पोर्ट और Wi-Fi डायरेक्ट ऑफर करता है। साथ ही इस डिवाइस में एक्सेलरोमीटर और एक प्रोक्सिमिटी सेंसर मौजूद है। यह डिवाइस एब्सोल्यूट ब्लैक और मैटेलिक गोल्ड वेरिएन्ट्स में उपलब्ध होगा, हालाँकि कंपनी ने अभी तक इस स्मार्टफोन की सेल शुरू नहीं की है।
Moto C Plus में मौजूद फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 5-इंच की HD डिस्प्ले मौजूद है और यह क्वाड कोर मीडियाटेक MT6737 प्रोसेसर से लैस है। यह माली-T720 GPU के साथ आता है। यह 2GB की रैम से भी लैस है। इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 32GB तक बढ़ाया जा सकता है।
इसमें मौजूद कैमरा सेटअप पर नज़र डालें तो यह 8 मेगापिक्सल के रियर कैमरे के साथ आता है, रियर कैमरे के साथ LED फ़्लैश भी दी गई है। साथ ही इसमें 2 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है। यह एंड्राइड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 4000mAh की बैटरी मौजूद है ओ रीह 4G VoLTE फीचर से भी लैस है।
यह डिवाइस 5.7-इंच की HD+ डिस्प्ले से लैस है जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। यह डिवाइस 2GB रैम, 16GB स्टोरेज और मीडियाटेक MTK6737 क्वाड कोर प्रोसेसर से लैस है जिसकी क्लॉक स्पीड 1.3GHz है। इसके स्टोरेज को 64 GB तक बढ़ाया जा सकता है तथा यह डिवाइस एंड्राइड 7.0 पर काम करता है। यह डिवाइस 4G VoLTE सपोर्ट करता है।
ऑप्टिक्स की बात की जाए तो यह डिवाइस डुअल रियर कैमरा सेटअप ऑफर करता है। Infocus Vision 3 के बैक पर 13+5 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा मौजूद है। इसका 13MP का कैमरा ऑटो जूमिंग लेंस है और 5MP का कैमरा 120 वाइड एंगल लेंस है और इसका रियर कैमरा बोकेह और PIP मॉड ऑफर करता है और इसके फ्रंट पर 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है। इसका फ्रंट कैमरा बैकग्राउंड ब्लर एडवांस फीचर से लैस है।
इस डिवाइस में 4000 mAh की बैटरी मौजूद है। सेंसर की बात करें तो इस डिवाइस में फिंगरप्रिंट, ग्रेविटी सेंसर, एम्बिएंट लाइट सेंसर और प्रोक्सिमिटी सेंसर मौजूद है।