हाल ही में सैमसंग के कई फ़ोन्स को ARCore सपोर्ट उपलब्ध कराया गया है। इन सभी फ़ोन्स की बात करें तो इनमें गैलेक्सी नोट 10, सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 +, सैमसंग गैलेक्सी A50s, सैमसंग गैलेक्सी A90 5G और सैमसंग गैलेक्सी टैब S6 शामिल हैं जिन्हें एआरकोर सपोर्ट मिल रहा है। आपको बता दें कि Google ने ARCore का नाम बदलकर, AR के लिए Google Play Services कर दिया है।
सैमसंग के पांच डिवाइस के लिए इसे रोल आउट किया गया है। इसके अलावा, चेंजलॉग की मानें तो सर्विस 60fps रेंडरिंग को भी अब सपोर्ट करेगी। इससे पहले टेक जायंट Google ने हाल ही में LG G8S, LG Style 2, LG Stylo 5, Realme X, Samsung Galaxy A7 (2018), और Mi A3 के लिए AR सपोर्ट के लिए Google Play Services को शामिल किया है।
Google Play Services, AR सपोर्ट के साथ Samsung Galaxy Note 10, Samsung Galaxy Note 10+, Samsung Galaxy A50s, Samsung Galaxy A90 5G, और Samsung Galaxy Tab S6 के लिए आ गई है। अगर आपके भी इन सभी डिवाइस में से किसी एक के यूज़र हैं तो AR के लिए Google Play Services ऑटोमेटिकली बैकग्राउंड में इंस्टॉल हो जाएँगी।
नए सर्विस सपोर्ट के साथ आने वाले सैमसंग फोन और टैबलेट के अलावा एक अन्य बदलाव में ARCore Play Store लिस्टिंग का नाम बदलकर 'Google Play Services के लिए AR' शामिल है। इसकी मदद से Pixel 2 और Pixel 3 सीरीज डिवाइस पर प्रीव्यू और बेहतर AR वीडियो देखे जा सकेंगे।